Renault Kwid Electric भारत में जल्द होगी लॉन्च, 10 लाख से कम होगी कीमत

Renault India बहुत जल्द मार्केट में नई Kwid Electric लाने वाली है जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम होने का अनुमान है। कंपनी अगले 12 से 18 महीनों में नई क्विड इलेक्ट्रिक हैचबैक भारत में लॉन्च करने वाली है।

रेनॉ 10 लाख से सस्ती क्विड इलेक्ट्रिक जल्द लाने वाली है जो दिखने में क्विड पेट्रोल से अलग होगी

मुख्य बातें
  • जल्द आ रही रेनॉ क्विड इलेक्ट्रिक
  • 10 लाख रुपये से कम होगी कीमत
  • जोरदार लुक और धांसू रेंज मिलेगी

Renault Kwid Electric: भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बढ़ता जा रहा है और अगर सस्ती ईवी मिले तो सोने पर सुहागा है। टाटा मोटर्स ने फिलहाल टिआगो और नैक्सॉन ईवी के साथ इलेक्ट्रिक हैचबैक और एसयूवी सेगमेंट पर दबदबा बनाया हुआ है। अब रेनॉ भी इस मुकाबले में उतरने की तैयारी कर रही है और आने वाले 12 से 18 महीनों में नई सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। रेनॉ 10 लाख से सस्ती क्विड इलेक्ट्रिक जल्द लाने वाली है जो दिखने में क्विड पेट्रोल से अलग होगी। नई क्विड ईवी के बंपर्स, लाइट और ग्रिल को इलेक्ट्रिक कार के हिसाब से तैयार किया जाएगा।

कितनी खास होगी क्विड ईवी

भारतीय ग्राहकों के लिए जल्द आ रही रेनॉ क्विड ईवी बहुत किफायती होगी जिसे आकर्षक कीमत, पर्याप्त जगह वाले केबिन और क्रॉसओवर लुक में पेश किया जाएगा। बतौर इलेक्ट्रिक कार, नई क्विड में ना तो इंजन होगा और ना ही फ्यूल टैंक होगा। ऐसे में लगेज रखने की काफी जगह मिलेगी और यात्रियों को केबिन स्पेस भी पर्याप्त मिलेगा। भारतीय मार्केट में नई रेनॉ क्विड इलेक्ट्रिक का मुकाबला टाटा टिआगो ईवी के साथ सिट्रॉएन ईसी3 और छोट साइज की एमजी कॉमेट ईवी से होने वाला है।

End Of Feed