Renault Triber: मेड इन इंडिया कार सेफ्टी में हुई फेल, मिली 2 स्टार रेटिंग

रेनॉ ट्राइबर एक 7 सीटर MPV कार है जिसे भारत में काफी पसंद किया जाता है। हाल ही में रेनॉ ट्राइबर का ग्लोबल NCAP में क्रैश टेस्ट किया गया जहां यह कार बस 2 स्टार की सेफ्टी रेटिंग ही प्राप्त कर पाई। आपको बता दें कि इससे पहले 2021 में जब रेनॉ ट्राइबर का क्रैश टेस्ट किया गया था तो इस कार ने 4 स्टार रेटिंग प्राप्त की थी।

मेड इन इंडिया कार सेफ्टी में हुई फेल, मिली 2 स्टार रेटिंग

Renault Triber: भारत में 7 सीटर कारों को काफी पसंद किया जाता है और पिछले कुछ समय के दौरान इनकी मांग में बढ़ोत्तरी भी देखने को मिली है। भारत में किफायती 7 सीटर कारों की मांग भी पिछले कुछ समय के दौरान बढ़ी है। रेनॉ ट्राइबर एक 7 सीटर MPV कार है जिसे भारत में काफी पसंद किया जाता है। लेकिन फिलहाल इस कार को पसंद करने वाले लोगों के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल हाल ही में रेनॉ ट्राइबर का क्रैश टेस्ट किया गया जहां इस कार ने बस 2 स्टार सेफ्टी रेटिंग ही प्राप्त की है। रेनॉ ट्राइबर का निर्माण भारत में किया जाता है और यहां से इस कार को अफ्रीकन बाजार में एक्सपोर्ट भी किया जाता है।

क्यों मिले 2 ही सितारे?

हालांकि क्रैश टेस्ट के दौरान कार में बैठे ड्राइवर के सर और गर्दन को अच्छी तरफ सुरक्षा मिली, लेकिन इसी दौरान ड्राइवर की छाती में सामने और बगल से काफी जोरदार इम्पैक्ट देखने को मिला है। कार में Isofix चाइल्ड सीट माउंट भी नहीं है जिस वजह से बच्चों की सेफ्टी रेटिंग में भी कार का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। इन्हीं सब कारणों की वजह से इस मेड इन इंडिया MPV को सिर्फ 2 स्टार सेफ्टी रेटिंग ही मिली है।

End Of Feed