Republic Day Parade 2023 में शो स्टॉपर बने इंडियन आर्मी के डेयर डेविल्स, रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

भारत में 74वीं गणतंत्र दिवस परेड देखने वाले सभी लोग तब तालियां बजाने लगे जब Indian Army के Daredevils ने कर्तव्य पथ पर कई करतब किए. इस स्टंट टीम में पहली बार महिलाओं को भी हिस्सा बनाया गया है.

मुख्य बातें
  • डेयर डेविल्स ने दिखाए जानदार करतब
  • 9 बाइक्स पर सवार हुए 33 आर्मी अफसर
  • रोंगटे खड़े करने वाले कई स्टंट दिखाए

Republic Day Parade 2023 Daredevils Stunt: भारत में आज 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है और 2023 की रिपब्लिक डे परेड में रोंगटे खड़े कर देने वाले करतब देखने को मिले. हम यहां डेयर डेविल्प के बारे में आपको बता रहे हैं जिन्होंने परेड में कुछ ऐसे कारनामे किए जिसे देख जनता ताली बजाने लगी. डेयर डेविल्स के परफॉर्मेंस का सबसे बड़ा आकर्षण ह्यूमन पिरामिड रहा जहां 9 रॉयल एनफील्ड पर 33 लोग सवार हुए और एक पिरामिड बनाया.

कौन हैं वो महिला ऑफिसर्स

दिल्ली के कर्तव्य पथ पर इस बार जो चीजें पहली बार हुई हैं उनमें महिला राइडर्स का स्टंट टीम में होना भी शामिल है. रिपब्लिक डे परेड में डेयरडेविल्स का साथ देने इस बार लेफ्टिनेंट डिंपल भाटी आईं जो पिछले साल इसकी ट्रेनिंग ले रही थीं. इनके ये रोमांचित कर देने वाले स्टंट देखकर आपको भी यही लगेगा की असली डेयर डेविल्स यही हैं.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited