67 हजार से भी सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर दिखता है धांसू, ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं लगता
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Revamp Moto ने भारतीय मार्केट में बिल्कुल नया Electric Two-Wheeler लॉन्च किया है जिसका नाम Buddie 25 है. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 66,999 रुपये है और ऑनलाइन 999 रुपये के साथ बुकिंग शुरू हो गई है.
आधिकारिक वेबसाइट से 999 रुपये देकर इसे बुक किया जा सकता है.
- Revamp Moto का नया Buddie 25
- दिखने में धांसू है ये e-Scooter
- शुरुआती कीमत 66,999 रुपये
Revamp Buddie 25 Electric Scooter: मार्केट में अब सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छे लुक और तगड़े फीचर्स के साथ बिकने शुरू हो गए हैं. इसी तरह का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Buddie 25 लॉन्च हुआ है जिसे Revamp Moto ने तैयार किया है. बडी 25 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 66,999 रुपये है कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से 999 रुपये देकर इसे बुक किया जा सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि अप्रैल 2023 से ग्राहकों को इसकी डिलीवरी मिलने लगेगी. कंपनी ग्राहकों को इस Electric Scooter की आसान खरीद के लिए फायनेंस में कई विकल्प दे रही है, इनमें तत्काल लोन और नो कॉस्ट ईएमआई शामिल हैं.
कितना दमदार है बडी 25
संबंधित खबरें
रिवैम्प मोटो ने बडी 25 के साथ 48 वोल्ट 25 एएच लिथयम आयन बैटरी पैक दिया है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 70 किमी तक माइलेज देता है. कंपनी का कहना है कि इसकी अधिकतम रफ्तार 25 किमी/घंटा है, ऐसे में इसे चलाने के लिए आपको किसी ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यक्ता नहीं होगी. 1 घंटा 45 मिनट में इलेक्ट्रिक बाइक का बैटरी पैक 0-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है. बता दें कि ये बाइक 120 किग्रा तक वजन उठा सकती है.
अलग हो जाते हैं पुर्जे
रिवैम्प मोटो इस बाइक के साथ कई स्वैपेबल अटेचमेंट भी ग्राहकों को मिलेंगे जिनमें चाइल्ड सीट, सैडल स्टे और सैडल बैग्स, इंसुलेटेड बॉक्स, कैरियर के अलावा बेस प्लेट और बेस रैक भी शामिल हैं. प्रेस रिलीज के जरिए कंपनी ने जानकारी दी है कि जल्द की देशभर के कई शहरों में बडी 25 इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों को चलाने के दी जाने वाली हैं. दिखने में ये अलग सा लेकिन आकर्षक स्कूटर है जिसका स्टाइल और डिजाइन युवा ग्राहकों के हिसाब से तैयार किया गया है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Skoda Kylaq Vs Hyundai Venue: वेन्यू के मुकाबले कायलाक में ये 5 फीचर्स हैं खास, जान लीजिये काम की बात
Royal Enfield Goan Classic 350 आकर्षक कीमत पर लॉन्च, जानें नए में क्या-क्या मिला
भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में लॉन्च होगी नई e Vitara, मारुति सुजुकी की पहली EV
कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, आने वाली है Maruti Suzuki की नई जनरेशन Alto
3 दिन बाद लॉन्च होगी नई Mahindra XEV 9e, दिखाया इलेक्ट्रिक SUV का डिजाइन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited