1 ओवर में 7 छक्के मारने वाले बल्लेबाज ने खरीदी JAWA मोटरसाइकिल, जानदार है लुक

भारतीय क्रिकेट टीम के Riaturaj Gaikwad ने अपने लिए नई Jawa 42 Bobber खरीदी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 2.07 लाख रुपये है. दिखने में नई मोटरसाइकिल बहुत जोरदार है और ये फिलहाल भारत की सबसे सस्ती फैक्ट्री फिटेड बॉबर है.

Rituraj Gaikwad Brings Home New Jawa 42 Bobber

फिलहाल के लिए ये भारतीय मार्केट की सबसे सस्ती फैक्ट्री फिटेड बॉडल मोटरसाइकिल बनी हुई है.

मुख्य बातें
  • ऋतुराज गायकवाड़ ने खरीदी जावा
  • जोरदार दिखता है 42 बॉबर मॉडल
  • एक्सशोरूम कीमत 2.07 लाख रुपये
Rituraj Gaikwad Jawa 42 Bobber: भारतीय क्रिकेट जगत में मशहूर हो चुके ऋतुरात गायकवाड़ ने अपने लिए जावा 42 बॉबर मोटरसाइकिल खरीदी है जो बहुत तगड़े लुक में आती है. इन्होंने मूनस्टोन व्हाइट रंग की मोटरसाइकिल खरीदी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 2.07 लाख रुपये है. सिंगल सीटर जावा 42 बॉबर दिखने में पेराक जैसी ही है और फिलहाल के लिए ये भारतीय मार्केट की सबसे सस्ती फैक्ट्री फिटेड बॉडल मोटरसाइकिल बनी हुई है. ऋतुराज द्वारा इस नई मोटरसाइकिल की डिलीवरी लेने का फोटो सोशल मीडिया पर डीलरशिप द्वारा पोस्ट किया गया है.
कितना दमदार है इंजन
जावा मोटरसाइकिल ने नई 42 बॉबर को स्टैंडर्ड जावा 42 पर तैयार किया है और रोड्सटर से अलग बॉबर लुक देने के लिए मोटरसाइकिल में कई बड़े बदलाव भी किए गए हैं. यहां राइडिंग अर्गोनॉमिक्स बड़ी मात्रा में बदल गए हैं जिसके साथ जानदार लुक वाली सिंगल सीट आती है. ऋतुराज गायकवाड़ हाल में मीडिया की खबरों में 7 छक्के मारने की वजह से आए थे, पूरी इनिंग में नहीं.. बल्कि एक ओर में. जी हां, ऋतुराज ने महाराष्ट्र की विजय हजारे ट्रोफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 1 ओवर की 7 गेंदों पर 7 छक्के मारे थे.
दिखने में धाकड़ है बाइक
कम से कम बॉडीवर्क और चपटे टायर्स इसका बॉबर लुक और निखारते हैं, फटपैग्स अगले हिस्से में लगे हैं, वहीं बाइक को नया हैंडलबार भी मिला है. स्टैंडर्ड 42 के मुकाबले बॉबर 42 का इंजन भी दमदार है जो 30.2 बीएचपी ताकत और 32.74 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और बाइक को डुअल-चैनल एबीएस से लैस किया गया है. ये शानदार लुक वाली मोटरसाइकिल है जो सड़क पर लोगों का ध्यान अपनी ओर जरूर खींचती है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited