सड़क सुरक्षा पर बनाएं एक शॉर्ट फिल्म और जीतें मोटी रकम, छत्तीसगढ़ पुलिस का प्रयास

छत्तीसगढ़ पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान चलाते हुए इसी थीम पर आधारित एक लघु फिल्म यानी शॉर्ट फिल्म बनाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है। इस शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता में जीतने वालों को पुरस्कार भी दिया जाएगा।

इन लघु फिल्मों को अलग-अलग केटेगरी में राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा

मुख्य बातें
  • सड़क सुरक्षा शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता
  • जीतने वाले को मिलेंगे 80,000 रुपये
  • छत्तीसगढ़ पुलिस कर रही आयोजन

Short Film On Road Safety: छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत अब लघु फिल्मों के जरिए भी जन जागरूकता के प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए प्रदेश के रचनाधर्मी लोगों को सड़क सुरक्षा पर लघु फिल्म बनाने के लिए प्रेरित करते हुए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव 2023 के अंतर्गत प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। इन लघु फिल्मों को अलग-अलग केटेगरी में राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन 5 जुलाई से शुरू हो चुका है। अंतिम तिथि 26 जुलाई 2023 निर्धारित है।

सड़क दुर्घटना कम करना मुख्य उद्देश्य

अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9040834734, 9479191791 संपर्क किया जा सकता है या लुघ फिल्म प्रविष्टियों के लिए विस्तृत नियम एवं शर्ते छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट पर देखी जा सकती है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के साथ-साथ पूरे देश में सड़क सहयोग में वृद्धि को बढ़ावा देना है।

End Of Feed