रील लाइफ होमी भाभा ने खरीदी BMW की ये लग्जरी कार, लुक और इंजन तगड़े

Rocket Boys वाले होमी भाभा यानी Jim Sarbh ने अपने लिए नई लग्जरी कार खरीदी है जिसका नाम BMW 6 Series GT है।

Rocket Boys Fame Jim Sarbh Brings Home New BMW

BMW ने 6 सीरीज जीटी के साथ 2.0-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन दिया है जो काफी दमदार है।

मुख्य बातें
  • जिम सर्भ ने खरीदी नई बीएमडब्ल्यू
  • रॉकेट बॉएज में बने थे होमी भाभा
  • दिखने में खूबसूरत है ये महंगी कार

Jim Sarbh New BMW: रॉकेट बॉएज में रील लाइफ में होमी भाभा का किरदार निभाने वाले जिम सर्भ ने नई लग्जरी कार खरीदी है। जिम जोरदार एक्टर होने के साथ कारों के भी काफी शौकीन हैं और उन्होंने हाल में नई बीएमडब्ल्यू 6-सीरीज जीटी खरीदी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 83.21 लाख से शुरू होती है। बीएमडब्ल्यू 6-सीरीज को भारतीय मार्केट में सिर्फ एक डीजल वेरिएंट में बेचा जा रहा है, हाल में कंपनी ने इस कार के बाकी सभी वेरिएंट्स की बिक्री बंद कर दी है। ऐसे में कहा जा सकता है कि जिम ने इस कार का डीजल मॉडल ही खरीदा है।

ये भी पढ़ें : Tata Nexon फेसलिफ्ट की स्टीयरिंग पर भी मिलेगा डिस्प्ले, 1 दिल कितनी बार जीतेगी

कितनी कारें है लग्जरी गैराज में?

जिम सर्भ एक्टिंग के अलावा कारों में बहुत दिलचस्पी रखते हैं और उनका अच्छा-खासा कार कलेक्शन भी बन चुका है। नई बीएमडब्ल्यू 6-सीरीज जीटी के अलावा जिम के गैराज में एक और बीएमडब्ल्यू लग्जरी कार है, इससे पहले जिम होंडा सिटी चलाते थे। भारत में किआ के ब्रांड एंबेसेडर भी यही हैं, ऐसे में इनके कार कलेक्शन में किआ कार्निवल भी शामिल है। बीएमडब्ल्यू 6-सीरीज जीटी ना सिर्फ दिखने में खूबसूरत है, बल्कि कंपनी ने इसके साथ जोरदार फीचर्स भी मुहैया कराए हैं।

कितना दमदार है कार का इंजन?

बीएमडब्ल्यू ने 6 सीरीज जीटी के साथ 2.0-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन दिया है जो काफी दमदार है। ये इंजन 190 बीएचपी ताकत के साथ 400 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है और कंपनी ने इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है। बंद हो चुकी 630आई से तुलना करें तो मौजूदा 620डी एम स्पोर्ट में सिर्फ एक फीचर नदारद है जो लॉन्च कंट्रोल है। कंपनी ने कार के साथ बाकी सभी फीचर्स पुराने मॉडल वाले ही दिए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited