रील लाइफ होमी भाभा ने खरीदी BMW की ये लग्जरी कार, लुक और इंजन तगड़े

Rocket Boys वाले होमी भाभा यानी Jim Sarbh ने अपने लिए नई लग्जरी कार खरीदी है जिसका नाम BMW 6 Series GT है।

BMW ने 6 सीरीज जीटी के साथ 2.0-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन दिया है जो काफी दमदार है

मुख्य बातें
  • जिम सर्भ ने खरीदी नई बीएमडब्ल्यू
  • रॉकेट बॉएज में बने थे होमी भाभा
  • दिखने में खूबसूरत है ये महंगी कार

Jim Sarbh New BMW: रॉकेट बॉएज में रील लाइफ में होमी भाभा का किरदार निभाने वाले जिम सर्भ ने नई लग्जरी कार खरीदी है। जिम जोरदार एक्टर होने के साथ कारों के भी काफी शौकीन हैं और उन्होंने हाल में नई बीएमडब्ल्यू 6-सीरीज जीटी खरीदी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 83.21 लाख से शुरू होती है। बीएमडब्ल्यू 6-सीरीज को भारतीय मार्केट में सिर्फ एक डीजल वेरिएंट में बेचा जा रहा है, हाल में कंपनी ने इस कार के बाकी सभी वेरिएंट्स की बिक्री बंद कर दी है। ऐसे में कहा जा सकता है कि जिम ने इस कार का डीजल मॉडल ही खरीदा है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : Tata Nexon फेसलिफ्ट की स्टीयरिंग पर भी मिलेगा डिस्प्ले, 1 दिल कितनी बार जीतेगी

संबंधित खबरें

कितनी कारें है लग्जरी गैराज में?

संबंधित खबरें
End Of Feed