Rolls Royce की सबसे महंगी कार भारत में हुई लॉन्च, कीमत जान माथा पकड़ लेंगे
Rolls Royce Cullinan Series II: नई कलिनन सीरीज 2 की एक्सशोरूम कीमत 10.50 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही एसयूवी का ब्लैक बैज मॉडल भी लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 12.25 करोड़ रुपये तक जाती है। पिछले मॉडल के मुकाबले कलिनन सीरीज 2 के साथ कई बड़े बदलाव दिए गए हैं जो एक्सटीरियर से होते हुए इंटीरियर तक जाते हैं।
पिछले मॉडल के मुकाबले कलिनन सीरीज 2 के साथ कई बड़े बदलाव दिए गए हैं।
- रोल्स रॉयस कलिनन सीरीज 2 लॉन्च
- 10.50 करोड़ रुपये शुरुआती कीमत
- 12.25 करोड़ रुपये का है ब्लैक बैज
Rolls Royce Cullinan Series II: रोल्स रॉयस ने भारतीय मार्केट में नई कलिनन सीरीज 2 लग्जरी कार लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 10.50 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही एसयूवी का ब्लैक बैज मॉडल भी लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 12.25 करोड़ रुपये तक जाती है। पिछले मॉडल के मुकाबले कलिनन सीरीज 2 के साथ कई बड़े बदलाव दिए गए हैं जो एक्सटीरियर से होते हुए इंटीरियर तक जाते हैं। ताजा अंदाज और नए फीचर्स के साथ इस लग्जरी कार की डिलीवरी 2024 के अंत में शुरू की जाएगी।
लुक में कितनी बदली कलिनन
रोल्स रॉयस कलिनन सीरीज 2 का चेहरा काफी बदल गया है। यहां नए एलईडी डीआरएल, नई डिजाइन के हेडलाइट्स और पहली बार मिली इलुमिनेटेड कलिनन पैंथेअन ग्रिल मिले हैं। इसके अलावा कार के साथ ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट्स कई जगह देखने को मिले हैं। कार को 7 स्पोक वाला व्हील डिजाइन और 23 इंच के शानदार व्हील्स दिए गए हैं। पिछले हिस्से में भी आपको कई बदलाव देखने को मिलेंगे जिनमें ब्रश्ड स्टेनलेस स्टील की स्किड प्लेट शामिल हैं।
कितना खास है इंटीरियर
रोल्स रॉयस ने नई कलिनन सीरीज 2 के केबिन में भी कई बड़े बदलाव किए हैं जो इसके अंदर घुसते ही आपकी नजर में आ जाते हैं। इसके साथ फुल लेंथ का ग्लास पैनल डैशबोर्ड पर मिला है जो रोल्स रॉयस के स्पिरिट ऑपरेटिंग सिस्टम को शोकेस करता है। ये पहली बार इसी ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक कार स्पैक्टर में दिखाई दिया था। इसके अलावा अल्ट्रा लग्जरी के हिसाब से कार के केबिन को पहले से भी ज्यादा आरामदायक बनाया गया है। इसमें साथ आराम के वो तमाम फीचर्स आपको मिलते हैं जिनकी आप उम्मीद करते हैं।
कितना दमदार है इंजन
रोल्स रॉयस किलनन सीरीज 2 के साथ 6.75-लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी12 इंजन दिया गया है जो बेहद दमदार है। ये इंजन 600 बीएचपी ताकत और 900 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। दिल्ली और चेन्नई की अधिकृत डीलरशिप पर जाकर ये कार चलाकर देखी जा सकती है। अब देखना दिलचस्प को कि भारतीय मार्केट में कौन से वो धन्नासेठ हैं जो सबसे पहले इस कार को अपने आलीशान कलेक्शन में शामिल करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited