Rolls Royce की सबसे महंगी कार भारत में हुई लॉन्च, कीमत जान माथा पकड़ लेंगे

Rolls Royce Cullinan Series II: नई कलिनन सीरीज 2 की एक्सशोरूम कीमत 10.50 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही एसयूवी का ब्लैक बैज मॉडल भी लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 12.25 करोड़ रुपये तक जाती है। पिछले मॉडल के मुकाबले कलिनन सीरीज 2 के साथ कई बड़े बदलाव दिए गए हैं जो एक्सटीरियर से होते हुए इंटीरियर तक जाते हैं।

पिछले मॉडल के मुकाबले कलिनन सीरीज 2 के साथ कई बड़े बदलाव दिए गए हैं।

मुख्य बातें
  • रोल्स रॉयस कलिनन सीरीज 2 लॉन्च
  • 10.50 करोड़ रुपये शुरुआती कीमत
  • 12.25 करोड़ रुपये का है ब्लैक बैज

Rolls Royce Cullinan Series II: रोल्स रॉयस ने भारतीय मार्केट में नई कलिनन सीरीज 2 लग्जरी कार लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 10.50 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही एसयूवी का ब्लैक बैज मॉडल भी लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 12.25 करोड़ रुपये तक जाती है। पिछले मॉडल के मुकाबले कलिनन सीरीज 2 के साथ कई बड़े बदलाव दिए गए हैं जो एक्सटीरियर से होते हुए इंटीरियर तक जाते हैं। ताजा अंदाज और नए फीचर्स के साथ इस लग्जरी कार की डिलीवरी 2024 के अंत में शुरू की जाएगी।

लुक में कितनी बदली कलिनन

रोल्स रॉयस कलिनन सीरीज 2 का चेहरा काफी बदल गया है। यहां नए एलईडी डीआरएल, नई डिजाइन के हेडलाइट्स और पहली बार मिली इलुमिनेटेड कलिनन पैंथेअन ग्रिल मिले हैं। इसके अलावा कार के साथ ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट्स कई जगह देखने को मिले हैं। कार को 7 स्पोक वाला व्हील डिजाइन और 23 इंच के शानदार व्हील्स दिए गए हैं। पिछले हिस्से में भी आपको कई बदलाव देखने को मिलेंगे जिनमें ब्रश्ड स्टेनलेस स्टील की स्किड प्लेट शामिल हैं।

End Of Feed