रोल्स रॉयस ने भारत में लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, कीमत 7.5 करोड़ रुपये

आलीशान कारों के लिए दुनिया भर में मशहूर कार निर्माता Rolls Royce ने भारतीय मार्केट में Spectre EV लॉन्च कर दी है। ये कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसे 7.5 करोड़ रुपये एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।

दोनों एक्सल पर एक-एक इलेक्ट्रिक मोटर दी है जो सिर्फ 4.5 सेकंड में इसे 0-100 Kmph रफ्तार देती हैं

मुख्य बातें
  • रोल्स रॉयस स्पैक्टर भारत में लॉन्च
  • 7.5 करोड़ रुपये एक्सशोरूम कीमत
  • सिंगल चार्ज में 530 किमी तक रेंज

Rolls Royce Spectre India Launch: रोल्स रॉयस ने भारतीय मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार स्पैक्टर लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 7.5 करोड़ रुपये है। ये भारत में उपलब्ध सबसे महंगी इलेक्ट्रिक 4-व्हील कार बन गई है जिसे सिर्फ प्राइवेट बायर्स को बेचा जाएगा, यानी इसे बिना डीलरशिप के ये कार सीधे ग्राहकों को बेच रही है। रोल्स रॉयस ने स्पैक्टर ईवी के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है और कंपनी के कार लाइनअप में इसने कलिनन और फैंटम के बीच की जगह घेरी है। इसका स्टाइल और डिजाइन शानदार है जो इसे बेहतरीन लुक देता है।

लंबी रेंज के साथ लॉन्च

रोल्स रॉयस स्पैक्टर के साथ 102 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 530 किमी तक रेंज देता है। 195 किलोवाट फास्ट चार्जर के साथ सिर्फ 34 मिनट में ही 10-80 फीसदी चार्ज हो जाती है, वहीं 50 किलोवाट डीसी चार्जर के साथ 95 मिनट में ये ईवी इतना ही चार्ज होती है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक लग्जरी सेडान के दोनों एक्सल पर एक-एक इलेक्ट्रिक मोटर दी है जो सिर्फ 4.5 सेकंड में इसे 0-100 किमी/घंटा रफ्तार देती हैं। ये दोनों मिलकर कुल 585 एचपी ताकत और 900 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

End Of Feed