रोल्स रॉयस की पहली इलेक्ट्रिक कार दिखने में बला की खूबसूरत, 520 किमी तक रेंज
Rolls Royce 19 जनवरी को भारत में बिल्कुल नई Spectre Electric Sedan लॉन्च करने वाली है जो दिखने में बेहद खूबसूरत कार है। ये इलेक्ट्रिक होकर भी बेहद दमदार है और सिंगल चार्ज में 520 किमी तक रेंज देती है।
नई स्पैक्टर की जगह फैंटम और घोस्ट के बीच की होगी और इसकी कीमत 7-8 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है।
- रोल्स रॉयस स्पैक्टर इलेक्ट्रिक सेडान
- 19 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी
- सिंगल चार्ज में चलेगी 520 KM तक
Rolls Royce Spectre India Launch: दुनिया भर में अपनी आलीशाल लग्जरी कारों के लिए मशहूर ब्रांड रोल्स रॉयस भारत में भी खूब पसंद की जाती हैं। अब कंपनी कल यानी 19 जनवरी 2024 को देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान रोल्स रॉयस स्पैक्टर लॉन्च करने वाली है। भारतीय मार्केट के लिए रोल्स रॉयस के कार लाइनअप में नई स्पैक्टर की जगह फैंटम और घोस्ट के बीच की होगी और इसकी कीमत 7-8 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है। ये कारें बेहद आरामदायक केबिन के साथ आती हैं और अमीरों के बीच ये एक स्टेटस सिंबल लंबे समय से बनी हुई है।
सिंगल चार्ज में कितना चलेगी
रोल्स रॉयस स्पैक्टर के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर मिलेंगी जो हर एक एक्सेल पर लगी होगी। कंपनी इस लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान में 102 किलोवाट-आर का दमदार बैटरी पैक देने वाली है, ये बैटरी कार के चारों पहियों को ताकत देगी। यानी फोर व्हील ड्राइव इस कार को बैटरी पैक मिला है जो 575 बीएचपी ताकत और 900 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि ये बेहद दमदार कार है जो सिर्फ 4.5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में ये कार 520 किमी तक चलाई जा सकती है।
ये भी पढ़ें : 2024 लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, पिछले मॉडल से सस्ती
हाइटेक है नई स्पैक्टर
नई रोल्स रॉयस स्पैक्टर भले ही इलेक्ट्रिक है, लेकिन स्टाइल, डिजाइन और लग्जरी के मामले में ये रत्ती भर भी कम नहीं है। दो दरवाजों वाली इस इलेक्ट्रिक सेडान दिखने में बहुत खूबसूरत है और इसका केबिन साफ बता देता है कि कीमत इतनी ज्यादा क्यों है। इसके साथ ठेठ रोल्स रॉयस अंदाज की ग्रिल और उसपर लगा स्पिरिट ऑफ एक्सटेसी लोगो मिला है। कार के साथ 23-इंच के ऐरो डिजाइन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो इसे बेहद स्टाइलिश बनाते हैं। इसके अलावा झुकती हुई छत, एलईडी टेललाइट्स और सभी जगह क्रोम ग्रार्निश मिला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
ये हैं 2024 की सबसे अच्छी कारें, अपनी काबीलियत से जीता ग्राहकों का दिल
Tesla की भारत में एंट्री की चर्चा फिर हुई तेज, गुरुग्राम में जमीन तलाश रही कंपनी
5 डुअल टोन और 6 मोनोटोन रंगों में आएगी नई e Vitara, पहली Maruti Electric SUV
Maruti Suzuki Swift की बिक्री में लगातार आ रही गिरावट, ग्राहकों की दिलचस्पी बदली
शानदार लुक के साथ भारत में लॉन्च हुई 2025 Toyota Camry, जानें कितनी हाइटेक है कार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited