रॉयल एनफील्ड लेकर आई भारत की पहली टाइटेनियम राइडिंग जैकेट, जानिए क्या है कीमत

रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को देश दुनिया भर में काफी पसंद किया जाता है। बाइक से संबंधित अन्य एक्सेसरीज ऑफर करने के साथ ही रॉयल एनफील्ड राइडिंग एक्सेसरीज भी ऑफर करती है। अब हाल ही में कंपनी भारत की पहली टाइटेनियम राइडिंग जैकेट लेकर आई है। आइये जानते हैं इस जैकेट में क्या कुछ खास है और इसकी कीमत क्या है।

रॉयल एनफील्ड लेकर आई भारत की पहली टाइटेनियम राइडिंग जैकेट, जानिए क्या है कीमत

Royal Enfield Titanium Jacket: देश-दुनिया में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है। हाल ही में कंपनी ने अपनी नई रोडस्टर बाइक गोरिल्ला 450 को भारत में लॉन्च किया है। बाइक्स के साथ ही रॉयल एनफील्ड राइडिंग से संबंधित एक्सेसरीज भी ऑफर करती है। हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने क्रॉसरोडर नाम की राइडिंग जैकेट को भारत में लॉन्च किया है। यह जैकेट खास इसलिए भी है क्योंकि यह भारत की पहली टाइटेनियम राइडिंग जैकेट है। भारत में इस जैकेट को 14,950 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

टाइटेनियम का क्या है काम?

इस राइडिंग जैकेट में कंधों पर विशेष स्लाइडर्स दिए गए हैं। ये स्लाइडर्स विशेष इसलिए हैं क्योंकि यह पूरी तरह टाइटेनियम से बनाये गए हैं। टाइटेनियम को जबरदस्त मजबूती के लिए जाना जाता है। इस तरह कन्धों पर लगे यह स्लाइडर्स एक्सीडेंट होने या गिरने पर आपको खरोंच और रगड़ से बचाएंगे। कंपनी का कहना है कि विशेष रूप से तैयार किया गया यह राइडिंग जैकेट एडवेंचर टूरिंग के लिए तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें:

ज्यादा आरामदायक और सेफ भी

ये जैकेट सुपर वेंटिलेटेड टू-वेदर टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से राइडर अलग-अलग मौसम में भी आराम से यह जैकेट पहन सकते हैं। साथ ही जैकेट में कंधे और कोहनी के लिए KNOX माइक्रोलॉक लेवल 2 प्रोटेक्टर भी दिया गया है। साथ ही जैकेट में पीठ की सुरक्षा के लिए लेवल 2 बैक आर्मर भी है और लेवल 1 चेस्ट आर्मर भी है। जैकेट में रिफ्लेक्टर्स भी हैं ताकि अंधेरे में राइडर की विजिबिलिटी अच्छी बनी रहे।

End Of Feed