इस दिन लॉन्च होगी नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650, इन धांसू फीचर्स से होगी लैस
फैन्स के इंतजार को खत्म करते हुए कंपनी ने नई क्लासिक 650 के लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है। 27 मार्च 2025 को यह बाइक भारत में लॉन्च की जाएगी। नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में 648cc का पैरेलल ट्विन इंजन ऑफर किया जाएगा। आपको बता दें कि यह वही इंजन है जो कंपनी कि शॉटगन 650, सुपर मिटियर 650, इंटरसेप्टर 650 और कंटीनेंटल 650 में ऑफर किया जाता है।

इस दिन लॉन्च होगी नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650
Royal Enfield Classic 650 Launch Date: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को देश भर में काफी पसंद किया जाता है। क्लासिक 350, कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है और लोग इसे काफी पसंद भी करते हैं। पिछले साल मोटरवर्स 2024 में पहली बार कंपनी ने क्लासिक 650 को शोकेस किया था। तभी से लोग इस बाइक के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैन्स के इंतजार को खत्म करते हुए कंपनी ने नई क्लासिक 650 के लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है। 27 मार्च 2025 को यह बाइक भारत में लॉन्च की जाएगी। आइये जानते हैं, नई क्लासिक 650 में आपको क्या कुछ नया और खास देखने को मिल सकता है।
क्लासिक 650 की ताकत और फीचर्स
नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में 648cc का पैरेलल ट्विन इंजन ऑफर किया जाएगा। आपको बता दें कि यह वही इंजन है जो कंपनी कि शॉटगन 650, सुपर मिटियर 650, इंटरसेप्टर 650 और कंटीनेंटल 650 में ऑफर किया जाता है। यह इंजन 46.3bhp और 52.3nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन को 6 स्पीड गेयरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा और स्लिप एवं असिस्ट क्लच का फीचर भी ऑफर किया जाएगा। इसके साथ ही बाइक में ड्यूल चैनल ABS भी ऑफर किया जाएगा। बाइक में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक तो पीछे की तरफ ट्विन रियर शॉक एब्सोर्बर सस्पेंशन ऑफर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: ये है स्ट्रांग पासवर्ड बनाने का सबसे आसान तरीका, हैकर्स तो क्या AI भी ना तोड़ पाए
दिखने में कैसी होगी नई क्लासिक 650
नई क्लासिक 650 दिखने में भी बहुत अलग और खास होगी। बाइक में गोल्ड हैडलैंप और टाइगर पायलट लाइट्स ऑफर की जाएंगी। इसके साथ ही बाइक का फ्यूल टैंक टियर ड्रॉप डिजाइन वाला होगा और बाइक के साइड पैनल त्रिकोण आकार वाले होंगे। दिखने में नई क्लासिक 650 बहुत हद तक क्लासिक 350 जैसी ही होगी लेकिन इसे नए कलर ऑप्शंस के साथ ऑफर किया जाएगा जिनमें वलम रेड, ब्रन्टिंगथोर्प ब्लू, टील ग्रीन और ब्लैक क्रोम जैसे विकल्प शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाइक की लाइटिंग पूरी तरह LED होगी और एनालोग प्लस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी ऑफर किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

जल्द आ रहा नया सुजुकी बर्गमैन स्कूटर, टेस्टिंग में नजर आये ये धांसू फीचर्स

लॉन्च हो गई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650, इतनी है कीमत, वेरिएंट से माइलेज तक, जानें सारी जानकारी

Times Now Summit 2025: भविष्य के फ्यूल से हवा में चलने वाली बस तक, गडकरी ने बताया परिवहन का फ्यूचर

Government Taxi Service: ओला, उबर की तरह सरकार चलाएगी टैक्सी सर्विस, सीधे ड्राइवर के पास जाएगा पूरा मुनाफा

किआ EV6 फेसलिफ्ट हो गई लॉन्च, एक चार्ज में कर देगी 600 किलोमीटर पार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited