होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

इस दिन लॉन्च होगी नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650, इन धांसू फीचर्स से होगी लैस

फैन्स के इंतजार को खत्म करते हुए कंपनी ने नई क्लासिक 650 के लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है। 27 मार्च 2025 को यह बाइक भारत में लॉन्च की जाएगी। नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में 648cc का पैरेलल ट्विन इंजन ऑफर किया जाएगा। आपको बता दें कि यह वही इंजन है जो कंपनी कि शॉटगन 650, सुपर मिटियर 650, इंटरसेप्टर 650 और कंटीनेंटल 650 में ऑफर किया जाता है।

Royal Enfield Classic 650Royal Enfield Classic 650Royal Enfield Classic 650

इस दिन लॉन्च होगी नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650

Royal Enfield Classic 650 Launch Date: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को देश भर में काफी पसंद किया जाता है। क्लासिक 350, कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है और लोग इसे काफी पसंद भी करते हैं। पिछले साल मोटरवर्स 2024 में पहली बार कंपनी ने क्लासिक 650 को शोकेस किया था। तभी से लोग इस बाइक के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैन्स के इंतजार को खत्म करते हुए कंपनी ने नई क्लासिक 650 के लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है। 27 मार्च 2025 को यह बाइक भारत में लॉन्च की जाएगी। आइये जानते हैं, नई क्लासिक 650 में आपको क्या कुछ नया और खास देखने को मिल सकता है।

क्लासिक 650 की ताकत और फीचर्स

नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में 648cc का पैरेलल ट्विन इंजन ऑफर किया जाएगा। आपको बता दें कि यह वही इंजन है जो कंपनी कि शॉटगन 650, सुपर मिटियर 650, इंटरसेप्टर 650 और कंटीनेंटल 650 में ऑफर किया जाता है। यह इंजन 46.3bhp और 52.3nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन को 6 स्पीड गेयरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा और स्लिप एवं असिस्ट क्लच का फीचर भी ऑफर किया जाएगा। इसके साथ ही बाइक में ड्यूल चैनल ABS भी ऑफर किया जाएगा। बाइक में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक तो पीछे की तरफ ट्विन रियर शॉक एब्सोर्बर सस्पेंशन ऑफर किया जाएगा।

End Of Feed