Royal Enfield फिर मचाने वाली है धमाल, जल्द भारत में लॉन्च होगी New Classic 650

Royal Enfield Classic 650 EICMA 2024: कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक से पर्दा हटाया है, वहीं नई इलेक्ट्रिक स्क्रैंबलर बाइक का टीजर भी जारी कर दिया गया है। अब रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का दमदार अवतरा लीक हो गया है। कंपनी बिल्कुल नई क्लासिक 650 का डेब्यू इसी मोटर शो में करने वाली है।

रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का दमदार अवतरा लीक हो गया है

मुख्य बातें
  • रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 का डेब्यू
  • EICMA 2024 में पेश की जाएगी बाइक
  • भारत में जल्द लॉन्च होगी क्लासिक 650

Royal Enfield Classic 650 EICMA 2024: इटली के मिलान में हो रहे ईआईसीएमए मोटर शो 2024 रॉयल एनफील्ड ने धूम मचा दी है। कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक से पर्दा हटाया है, वहीं नई इलेक्ट्रिक स्क्रैंबलर बाइक का टीजर भी जारी कर दिया गया है। अब रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का दमदार अवतरा लीक हो गया है। कंपनी बिल्कुल नई क्लासिक 650 का डेब्यू इसी मोटर शो में करने वाली है जिसकी फोटो मोटोस्कूप ने कैप्चर कर ली है। इस इमेज में साफ हो गया है कि ये रेट्रो डिजाइन वाली बाइक है जो क्लासिक रेंज में अब तक का सबसे दमदार मॉडल है।

दमदार के साथ हाइटेक हुई

रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 650 मोटरसाइकिल ना सिर्फ दमदार इंजन के साथ आई है, बल्कि ये काफी आधुनिक भी बन गई है। दिखने में ये बहुत कुछ क्लासिक 350 जैसी की है, लेकिन इसे गोल हेडलैंप, क्रोम फिनिश वाला फ्यूल टैंक, चौड़ा हैंडलबार और रेट्रो स्टाइल फेंडर्स दिए गए हैं। हमारा मानना है कि इस मोटरसाइकिल की कीमत करीब 3.50 लाख रुपये होगी जो 650 सीसी इंजन के हिसाब से बहुत आक्रामक होगी। इसके अलावा इसके साथ सामान्य रूप से यूएसडी फोर्क्स और नेविगेशन पॉड मिलने वाले हैं। यहां आप बाइक कस्टमाइज भी करा सकते हैं।

End Of Feed