बिना किसी कवर के नजर आई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650, इन खास फीचर्स से होगी लोडेड

रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 बाइक को देश के साथ-साथ दुनिया में भी काफी पसंद किया जाता है। फिलहाल कंपनी क्लासिक के 650cc वाले वेरिएंट पर काम कर रही है। हाल ही में इस वेरिएंट को बिना किसी कवरिंग के स्पॉट किया गया है।

बिना किसी कवर के नजर आई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650, इन खास फीचर्स से होगी लोडेड

रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को देश के साथ-साथ दुनिया में भी बहुत पसंद किया जाता है। कंपनी की अनेकों बाइक्स में क्लासिक 350 की अलग ही साख है। देश के साथ ही पूरी दुनिया अपने बोल्ड और मस्कुलर लुक्स की बदौलत क्लासिक 350 बाइक बेहद पॉपुलर है। फिलहाल कंपनी आगामी क्लासिक 650 पर काम कर रही है। हाल ही में इस बाइक को बिना किसी कवर के स्पॉट किया गया है। आइए जानते हैं रॉयल एनफील्ड की नई और ज्यादा दमदार क्लासिक 650 में क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिलेंगे।

इंजन में क्या है नया

नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में 648cc का वही इंजन देखने को मिलेगा जो कंपनी की अन्य 650cc वाली बाइक्स में देखने को मिलता है। यह इंजन 47 हॉर्सपावर और 52nm तक का टॉर्क जनरेट कर सकता है। बाइक को ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए इस इंजन में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। इंजन को 6 स्पीड गेयरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
End Of Feed