भारत के बाद विदेशी धरती पर Royal Enfield ने गाड़े झंडे, हुई रिकॉर्ड बिक्री
Royal Enfield Sales: रॉयल एनफील्ड ने वित्त वर्ष 23 में 834,895 यूनिट्स के साथ किसी एक वित्तीय वर्ष में सबसे ज्यादा घरेलू मार्केट में बिक्री और निर्यात दर्ज किया है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350, बुलेट 350, क्लासिक 350, मीटिओर 350, हिमालयन, स्क्रैम 411, इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और सुपर मीटिओर 650 जैसी मोटरसाइकिलें बेचती है।
Royal Enfield Sales: सुपर मीटिओर 650 बाइक
Royal Enfield Sales: रॉयल एनफील्ड ने वित्त वर्ष 23 में 834,895 यूनिट्स के साथ किसी एक वित्तीय वर्ष में सबसे ज्यादा घरेलू मार्केट में बिक्री और निर्यात दर्ज किया है। कंपनी ने पहली बार एक वित्तीय वर्ष के दौरान 1 लाख यूनिट्स से अधिक का निर्यात भी किया है। FY23 में कुल वॉल्यूम FY22 के 602,268 यूनिट्स के मुकाबले सालाना आधार पर 39% अधिक रही। रॉयल एनफील्ड हंटर 350, बुलेट 350, क्लासिक 350, मीटिओर 350, हिमालयन, स्क्रैम 411, इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और सुपर मीटिओर 650 जैसी मोटरसाइकिलें बेचती है।
अब तक का सबसे ज्यादा निर्यात
घरेलू बाजार में, कंपनी ने FY23 में 734,840 यूनिट्स की थोक बिक्री की, जो FY22 में बेची गई 521,236 यूनिट्स की तुलना में 41% ज्यादा है। कंपनी का निर्यात वित्त वर्ष 22 में 81,032 यूनिट्स के मुकाबले वित्त वर्ष 23 में 100,055 यूनिट्स के साथ 23% बढ़ा है, जो कि रॉयल एनफील्ड अब तक का सर्वश्रेष्ठ निर्यात प्रदर्शन था।
नए सुपर मीटिओर 650 को मिला अच्छा रिस्पॉन्स
रॉयल एनफील्ड के सीईओ बी गोविंदराजन ने कहा, "रॉयल एनफील्ड की वृद्धि इस साल शानदार रही है। रॉयल एनफील्ड ने बिक्री और बाजार हिस्सेदारी में नई ऊंचाई हासिल की है और पहली बार 100,000 यूनिट्स अंतरराष्ट्रीय मात्रा को पार कर लिया है। हमारी मोटरसाइकिलें, जैसे हंटर 350 और सुपर उल्का 650, उम्मीदों से अधिक बिकीं हैं और "नए ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं।" उन्होंने आगे बताया कि, "जबकि हंटर 350, इसके लॉन्च के छह महीने के भीतर, युवाओं के 1 लाख-मजबूत ग्राहक बेस है, सभी नए सुपर मीटिओर 650 ने भी एक अमिट छाप छोड़ी है। मार्च में, रॉयल एनफील्ड ने घरेलू बाजार में 59,884 यूनिट्स को डिस्पैच और 12,351 यूनिट्स को निर्यात करते हुए 72,235 यूनिट्स की कुल मात्रा दर्ज की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited