भारत के बाद विदेशी धरती पर Royal Enfield ने गाड़े झंडे, हुई रिकॉर्ड बिक्री

Royal Enfield Sales: रॉयल एनफील्ड ने वित्त वर्ष 23 में 834,895 यूनिट्स के साथ किसी एक वित्तीय वर्ष में सबसे ज्यादा घरेलू मार्केट में बिक्री और निर्यात दर्ज किया है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350, बुलेट 350, क्लासिक 350, मीटिओर 350, हिमालयन, स्क्रैम 411, इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और सुपर मीटिओर 650 जैसी मोटरसाइकिलें बेचती है।

Royal Enfield Sales: सुपर मीटिओर 650 बाइक

Royal Enfield Sales: रॉयल एनफील्ड ने वित्त वर्ष 23 में 834,895 यूनिट्स के साथ किसी एक वित्तीय वर्ष में सबसे ज्यादा घरेलू मार्केट में बिक्री और निर्यात दर्ज किया है। कंपनी ने पहली बार एक वित्तीय वर्ष के दौरान 1 लाख यूनिट्स से अधिक का निर्यात भी किया है। FY23 में कुल वॉल्यूम FY22 के 602,268 यूनिट्स के मुकाबले सालाना आधार पर 39% अधिक रही। रॉयल एनफील्ड हंटर 350, बुलेट 350, क्लासिक 350, मीटिओर 350, हिमालयन, स्क्रैम 411, इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और सुपर मीटिओर 650 जैसी मोटरसाइकिलें बेचती है।

संबंधित खबरें

अब तक का सबसे ज्यादा निर्यात

संबंधित खबरें

घरेलू बाजार में, कंपनी ने FY23 में 734,840 यूनिट्स की थोक बिक्री की, जो FY22 में बेची गई 521,236 यूनिट्स की तुलना में 41% ज्यादा है। कंपनी का निर्यात वित्त वर्ष 22 में 81,032 यूनिट्स के मुकाबले वित्त वर्ष 23 में 100,055 यूनिट्स के साथ 23% बढ़ा है, जो कि रॉयल एनफील्ड अब तक का सर्वश्रेष्ठ निर्यात प्रदर्शन था।

संबंधित खबरें
End Of Feed