Royal Enfield ने बंद की Bullet 350 के इस वेरिएंट की बिक्री, जानें क्या है इसकी वजह

Royal Enfield Bullet 350 Military Silver: रॉयल एनफील्ड ने अपनी पॉपुलर बुलेट 350 का मिलिट्री सिल्वर वेरिएंट पिछले साल लॉन्च किया था। हालांकि सितंबर 2024 में बटालियन ब्लैक वेरिएंट ने इसकी जगह ले ली। इसके बाद कंपनी ने अब भारतीय मार्केट में बुलेट 350 मिलिट्री सिल्वर वेरिएंट की बिक्री बंद कर दी है।

सितंबर 2024 में बटलियन ब्लैक वेरिएंट ने इसकी जगह ले ली

मुख्य बातें
  • बुलेट 350 मिलिट्री सिल्वर वेरिएंट बंद
  • बटालियन ब्लैक ने ली इसकी जगह
  • 1.73 लाख शुरुआती एक्सशोरूम दाम

Royal Enfield Bullet 350 Military Silver: रॉयल एनफील्ड ने पिछले साल की शुरुआत में अपनी पॉपुलर बुलेट 350 का मिलिट्री सिल्वर वेरिएंट लॉन्च किया था। हालांकि सितंबर 2024 में बटलियन ब्लैक वेरिएंट ने इसकी जगह ले ली। इसके बाद कंपनी ने अब भारतीय मार्केट में बुलेट 350 मिलिट्री सिल्वर वेरिएंट की बिक्री बंद कर दी है। जहां बुलेट 350 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.73 लाख रुपये है, वहीं रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बटालियन ब्लैक की कीमत 1.75 लाख रुपये है। हालांकि इन दोनों बाइक्स के फीचर्स लगभग एक जैसे ही हैं।

हाल में आई बटालियन ब्लैक

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बटालियन ब्लैक कुछ समय पहले ही मार्केट में आई है। यानी नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 अब बटालियन ब्लैक कलर में भी उपलब्ध कराई गई है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के हिसाब से बटालियन ब्लैक बुलेट 350 की एक्सशोरूम कीमत 1.75 लाख रुपये है। बता दें कि मिलिट्री ब्लैक कलर से ये नया रंग 1,000 रुपये ज्यादा कीमत पर मिल रहा है। कुल मिलाकर ब्लैक कलर में ये नई मोटरसाइकिल और भी खूबसूरत लग रही है।

End Of Feed