Royal Enfield E Bike: रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक का नया टीजर आया सामने, जानें क्या कुछ होगा खास
रॉयल एनफील्ड को शानदार क्रूजर बाइक्स बनाने वाली कंपनी के तौर पर जाना जाता है। काफी सालों से कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है और अब इस बाइक को पहली बार 4 नवंबर को EICMA में पेश किया जाएगा। हाल ही में इस बाइक का नया टीजर भी रिलीज किया गया है। आइये जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड की इस नई पेशकश में क्या कुछ खास हो सकता है।
रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक का नया टीजर आया सामने, जानें क्या कुछ होगा खास
Royal Enfield E Bike: रॉयल एनफील्ड का नाम सुनते ही दिमाग में सबसे पहले एक मस्कुलर और बोल्ड क्रूजर बाइक का ख्याल आता है। कंपनी की बाइक्स को उनकी जबरदस्त क्रूजर क्षमता के लिए जाना जाता है। लेकिन दुनिया अब बदल रही है और लोग इलेक्ट्रिक बाइक्स को काफी पसंद करने लगे हैं। यही वजह है कि पिछले काफी समय से रॉयल एनफील्ड भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है। अब हाल ही में कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक का नया टीजर रिलीज किया है। इस बाइक को 4 नवंबर 2024 को EICMA में पेश किया जाएगा। आइये जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड की इस नई पेशकश में क्या कुछ खास होगा।
पैराशूट से आई बाइक
रॉयल एनफील्ड द्वारा जरी किये गए नए टीजर में हमें बाइक की परछाई एक बिल्डिंग पर देखने को मिल रही है। बाइक आसमान से पैराशूट के माध्यम से नीचे उतारी जा रही है। आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड सचमुच पैराशूट से बाइक डिलीवर कर चुकी है। वर्ल्ड वॉर 2 के दौरान कंपनी ने 125cc की एक हल्की बाइक बनाई थी जिसे पैराशूट की मदद से युद्धक्षेत्र में उतारा जा सकता था।
डिजाइन और अन्य जानकारी
रॉयल एनफील्ड की इस बाइक का एक टीजर पहले भी जारी किया गया था। इसके साथ पेटेंट इमेज से भी बाइक के डिजाइन को लेकर बहुत सी अटकलें लगाई जा रही हैं। इसके अलावा पहले बाइक की कुछ स्पाईशॉट तस्वीरें भी देखने को मिली थीं जिनमें इसके डिजाइन को लेकर बहुत सी जानकारी सामने आई थी। माना जा रहा है कि यह एक काफी स्लिम बाइक होगी जो विशेष रूप से सोलो राइडिंग के लिए तैयार की गई होगी। बाइक का लुक काफी हद तक क्लासिक 350 जैसा ही हो सकता है लेकिन वजन कम करने के लिए एल्युमीनियम का इस्तेमाल बाइक की चेसिस में किया गया है। बाइक की अन्य जानकारी 4 नवंबर 2024 को ही साने आएगी जब कंपनी द्वारा इस बाइक को EICMA में पेश किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Hyundai Creta EV ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च, हाइटेक फीचर्स से लोडेड Electric SUV
New Hero Xpulse 210 भारत में हुई लॉन्च, कम कीमत पर एडवेंचर बाइक का सपना पूरा करेगी
बिन पेट्रोल चलेगा ये Suzuki Access स्कूटर, फुल चार्ज में मिलेगी इतनी रेंज
Tata Harrier EV से हट गया पर्दा, ऑल व्हील ड्राइव समेत मिले ये धांसू फीचर्स
Auto Expo में हटा नई Maruti Suzuki e Vitara से पर्दा, हाइटेक फीचर्स से लोडेड SUV
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited