रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन आया सामने, जानिए क्या कुछ होगा खास

रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को भारत के साथ-साथ दुनिया में भी काफी पसंद किया जाता है। फिलहाल लोग काफी बेसब्री से कंपनी की नई बाइक, रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक का पेटेंट डिजाइन सामने आया है। आइये जानते हैं इसमें क्या कुछ खास हो सकता है?

Royal Enfield Electric Bike

रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन आया सामने, जानिए क्या कुछ होगा खास

Royal Enfield Electric Bike: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को उनके क्लासिक और मस्कुलर लुक्स की वजह से देश के साथ-साथ दुनिया में भी काफी पसंद किया जाता है। भारत में कंपनी के फैन्स इस वक्त गोरिल्ला 450 के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। दूसरी तरफ भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी काफी तेजी से इलेक्ट्रिक ऑप्शंस की तरफ बढ़ रही है। रॉयल एनफील्ड भी शायद इसी दिशा में कदम आगे बढ़ा रही है। अब हाल ही में कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक का पेटेंट डिजाइन सामने आया है। आइये जानते हैं रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक दिखने में कैसी हो सकती है?

कैसा है डिजाइन?

रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन काफी हद तक कंपनी की पॉपुलर बाइक, क्लासिक 350 जैसा ही होगा। बाइक के पेटेंट डिजाईन में दिखने वाली सबसे खास चीजों में से एक इसका सस्पेंशन है। यह गिर्डर सस्पेंशन सेटअप है और इस तरह के सस्पेंशन हमें 1920 में बनने वाली बाइक्स में देखने को मिलता था। बाइक में पीछे की तरफ भी क्लासिक 350 की झलक दिखाई देती है। बाइक के डिजाईन में आगे क्लासिक लुक वाली गोल हेडलाइट भी देखने को मिलती है।

यह भी पढ़ें: जैगुआर की ये कार भारत में अब नहीं आएगी नजर, जानिये क्या है वजह

और क्या चलता है पता?

इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड के इस पेटेंट डिजाईन में सिर्फ एक ही सीट देखने को मिलती है। लेकिन अगर आप बहुत ध्यान से देखें तो पीछे की तरफ पैर रखने के लिए फूट-पेग दिए गए हैं जिससे यह पता चलता है कि शायद रॉयल एनफील्ड एक नहीं बल्कि अनेक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मॉडल्स पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल एनफील्ड अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स को 2026 में भारत में लॉन्च कर सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited