रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक हिम-ई से हटा पर्दा, हिमालयन पर बनी

Royal Enfield ने EICMA 2023 शो में अपनी पहली Electric Bike Him-E Concept से पर्दा हटा लिया है। ये नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पूरी तरह मेड इन इंडिया होगी और इसकी टेस्टिंग हिमालय पर जारी है।

कंपन ने ेकट्िक बा िसका ना हिम-रखा गया है

मुख्य बातें
  • रॉयल एनफील्ड हिम-ई शोकेस
  • पहली इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड
  • पूरी तरह मेड इन इंडिया होगी

Royal Enfield First Electric Bike: रॉयल एनफील्ड ने ईआईसीएमए 2023 शो में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कॉन्सेप्ट से पर्दा हटा लिया है। कंपनी ने नई इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है जिसका नाम हिम-ई रखा गया है। इसी कॉन्सेप्ट बाइक के साथ कंपनी अपने बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम की टेस्टिंग करेगी जिसे आगे कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक में लगाया जाएगा। इस बाइक को जल्द से जल्द मार्केट में लाने के लिए कंपनी ने अपने चेन्नई प्लांट में करीब 100 डिजाइनर्स और इंजीनियर्स को काम पर लगा दिया है, खासतौर पर हिम-ई के लिए।

संबंधित खबरें

सिंगल चार्ज में कितना चलेगी

संबंधित खबरें

रॉयल एनफील्ड की नई इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में कंपनी की ओर से जानकारी मिल है कि शहरी इलाकों के हिसाब से इसे डिजाइन किया जा रहा है। रॉयल एनफील्ड हिम-ई का भार लगभग 200 किग्रा होगा और इसके हब पर इलेक्ट्रिक मोटर नहीं लगी होगी। इससे भार का अनुपात समान नहीं रखा जा सकता। रॉयल एनफील्ड की ये बाइक सिंगल चार्ज में 200-250 किमी तक रेंज देने वाली है और इसका उत्पादन पूरी तरह से घरेलू होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed