Royal Enfield की पहली इलेक्ट्रिक बाइक से हटा पर्दा, World War II से गहरा नाता

Royal Enfield Electric Motorcycle: दूसरे विश्वयुद्ध में इस्तेमाल की गई फ्लाइंग फ्ली से ये बड़े स्तर पर प्रभावित है। रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्ली सी6 इस ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, इसके बाद कंपनी कई नई इलेक्ट्रिक बाइक्स भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी।

2026 मे कही इस भारत में ॉन्च किया जाएगा

मुख्य बातें
  • Royal Enfield की पहली Electric Bike
  • Flying Flea C6 है एक लाइटवेट बाइक
  • दूसरे विश्वयुद्ध वाली बाइक से है प्रभावित

Royal Enfield Electric Motorcycle: रॉयल एनफील्ड ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से पर्दा हटा लिया है जिसका नाम फ्लाइंग फ्ली सी6 रखा गया है। दूसरे विश्वयुद्ध में इस्तेमाल की गई फ्लाइंग फ्ली से ये बड़े स्तर पर प्रभावित है। रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्ली सी6 इस ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, इसके बाद कंपनी कई नई इलेक्ट्रिक बाइक्स भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए रॉयल एनफील्ड ने अलग से एक सब ब्रांड बनाया है जिसका नाम फ्लाइंग फ्ली रखा गया है। बता दें कि कंपनी ने ये कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया है। 2026 में कहीं इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा।

वर्ल्ड वार 2 से गहरा नाता

रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का द्वितीय विश्वयुद्ध से गहरा नाता है। फ्लाइंग फ्ली सी6 की डिजाइन लैंग्वेज दूसरे वर्ल्ड वार में इस्तेमाल की गई फ्लाइंग फ्ली मोटरसाइकिल से ली गई है। 1930 से 40 के दशक में सैनिकों के बीच इसे काफी पसंद किया जाता है। से बहुत खुली या कहें तो स्लीक बाइक है जिसके अगले हिस्से में गिर्डर स्टाइल का फोर्क, फोर्ज्ड एल्युमीनियम फ्रेम, रिब्ड मैग्नीशियम बैटरी पैक और सिंग सीटर व्यवस्था दी गई है। इन सबके साथ ये बाइक दिखने में काफी आकर्षक हो गई है।

End Of Feed