Royal Enfield की इस बाइक में यूज कर पाएंगे इंटरनेट, जोरदार फीचर्स से लोडेड

RE Flying Flea Real Time Connectivity: कंपनी ने सीईएस में क्वालकॉम के साथ साझेदारी की घोषणा भी कर दी है। इस पार्टनरशिप से रॉयल एनफील्ड की नई बाइक में रियल टाइम कनेक्टिविटी जुड़ जाएगी। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन क्यूढब्ल्यूएम2290 चिपसेट के साथ ये रॉयल एनफील्ड की पहली बाइक होगी जिससे कनेक्टेड टेक्नोलॉजी इस बाइक के साथ जुड़ जाएगी।

Royal Enfield Flying Flea Real Time Connectivity

कंपनी ने सीईएस में क्वालकॉम के साथ साझेदारी की घोषणा कर दी है।

मुख्य बातें
  • सीईएस में पेश हुई फ्लाइंग फ्ली
  • पहली इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड
  • मिलेगी रियल टाइम कनेक्टिविटी

RE Flying Flea Real Time Connectivity: रॉयल एनफील्ड ने एक बार फिर अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल फ्लाइंग फ्ली को शोकेस किया है। कंपनी ने सीईएस में क्वालकॉम के साथ साझेदारी की घोषणा भी कर दी है। इस पार्टनरशिप से रॉयल एनफील्ड की नई बाइक में रियल टाइम कनेक्टिविटी जुड़ जाएगी। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन क्यूढब्ल्यूएम2290 चिपसेट के साथ ये रॉयल एनफील्ड की पहली बाइक होगी जिससे कनेक्टेड टेक्नोलॉजी इस बाइक के साथ जुड़ जाएगी। कुल मिलाकर फ्लाइंग फ्ली को 4जी, ब्लूटूथ और वाइफाइ कनेक्टिविटी मिलेगी, यानी इसमें इंटरनेट से जुड़े फीचर्स इस्तेमाल कर पाएंगे।

पहली इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड

रॉयल एनफील्ड ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से पर्दा हटा लिया है जिसका नाम फ्लाइंग फ्ली सी6 रखा गया है। दूसरे विश्वयुद्ध में इस्तेमाल की गई फ्लाइंग फ्ली से ये बड़े स्तर पर प्रभावित है। रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्ली सी6 इस ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, इसके बाद कंपनी कई नई इलेक्ट्रिक बाइक्स भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए रॉयल एनफील्ड ने अलग से एक सब ब्रांड बनाया है जिसका नाम फ्लाइंग फ्ली रखा गया है। बता दें कि कंपनी ने ये कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया है। 2026 में कहीं इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Royal Enfield ने बंद की Bullet 350 के इस वेरिएंट की बिक्री, जानें क्या है इसकी वजह

वर्ल्ड वार 2 से गहरा नाता

रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का द्वितीय विश्वयुद्ध से गहरा नाता है। फ्लाइंग फ्ली सी6 की डिजाइन लैंग्वेज दूसरे वर्ल्ड वार में इस्तेमाल की गई फ्लाइंग फ्ली मोटरसाइकिल से ली गई है। 1930 से 40 के दशक में सैनिकों के बीच इसे काफी पसंद किया जाता है। से बहुत खुली या कहें तो स्लीक बाइक है जिसके अगले हिस्से में गिर्डर स्टाइल का फोर्क, फोर्ज्ड एल्युमीनियम फ्रेम, रिब्ड मैग्नीशियम बैटरी पैक और सिंग सीटर व्यवस्था दी गई है। इन सबके साथ ये बाइक दिखने में काफी आकर्षक हो गई है।

क्या-क्या नया मिलेगा

रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्ली सी6 के साथ गोल टेललाइट, गोल टर्न इंडिकेटर्स और टीएफटी टचस्क्रीन डैशबोर्ड दिया है। ये नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 10-इंच के अलॉय व्हील्स पर चलने वाली है जिनके बीच में कंपनी ने पर्मानेंट मैगनेट मोटर लगाई गई है। ये बेल्ट से चलेगी। हालांकि कंपनी ने अब तक इसकी कोई तकनीकी जानकारी उजागर नहीं की है, लेकिन काफी जानकारी उपलब्ध भी कराई है। इसके साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और 5 राइड मोड्स मिलने वाले हैं। रॉयल एनफील्ड ने ये जानकारी भी दी है कि इसके बाद फ्लाइंग फ्ली एस6 लॉन्च की जाएगी जो इलेक्ट्रिक स्क्रैंबलर होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited