Royal Enfield की इस बाइक में यूज कर पाएंगे इंटरनेट, जोरदार फीचर्स से लोडेड

RE Flying Flea Real Time Connectivity: कंपनी ने सीईएस में क्वालकॉम के साथ साझेदारी की घोषणा भी कर दी है। इस पार्टनरशिप से रॉयल एनफील्ड की नई बाइक में रियल टाइम कनेक्टिविटी जुड़ जाएगी। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन क्यूढब्ल्यूएम2290 चिपसेट के साथ ये रॉयल एनफील्ड की पहली बाइक होगी जिससे कनेक्टेड टेक्नोलॉजी इस बाइक के साथ जुड़ जाएगी।

कंपन सीईए मे क्वालकॉ सा साझेदार घोषण

मुख्य बातें
  • सीईएस में पेश हुई फ्लाइंग फ्ली
  • पहली इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड
  • मिलेगी रियल टाइम कनेक्टिविटी

RE Flying Flea Real Time Connectivity: रॉयल एनफील्ड ने एक बार फिर अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल फ्लाइंग फ्ली को शोकेस किया है। कंपनी ने सीईएस में क्वालकॉम के साथ साझेदारी की घोषणा भी कर दी है। इस पार्टनरशिप से रॉयल एनफील्ड की नई बाइक में रियल टाइम कनेक्टिविटी जुड़ जाएगी। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन क्यूढब्ल्यूएम2290 चिपसेट के साथ ये रॉयल एनफील्ड की पहली बाइक होगी जिससे कनेक्टेड टेक्नोलॉजी इस बाइक के साथ जुड़ जाएगी। कुल मिलाकर फ्लाइंग फ्ली को 4जी, ब्लूटूथ और वाइफाइ कनेक्टिविटी मिलेगी, यानी इसमें इंटरनेट से जुड़े फीचर्स इस्तेमाल कर पाएंगे।

पहली इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड

रॉयल एनफील्ड ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से पर्दा हटा लिया है जिसका नाम फ्लाइंग फ्ली सी6 रखा गया है। दूसरे विश्वयुद्ध में इस्तेमाल की गई फ्लाइंग फ्ली से ये बड़े स्तर पर प्रभावित है। रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्ली सी6 इस ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, इसके बाद कंपनी कई नई इलेक्ट्रिक बाइक्स भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए रॉयल एनफील्ड ने अलग से एक सब ब्रांड बनाया है जिसका नाम फ्लाइंग फ्ली रखा गया है। बता दें कि कंपनी ने ये कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया है। 2026 में कहीं इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा।

End Of Feed