Royal Enfield Goan Classic 350 आकर्षक कीमत पर लॉन्च, जानें नए में क्या-क्या मिला

Royal Enfield Goan Classic 350: कंपनी ने मोटोवर्स 2024 में पहली रॉयल एनफील्ड बॉबर बाइक पेश की है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.35 लाख रुपये है। ये मोटरसाइकिल 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध कराई गई है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.38 लाख रुपये है। रॉयल एनफील्ड ने आज से गोवन क्लासिक 350 की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।

ये मोटरसाइकिल 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध कराई गई है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.38 लाख रुपये है

मुख्य बातें
  • रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 लॉन्च
  • 2.35 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत
  • दिखने में बॉबर स्टाइल की जोरदार बाइक

Royal Enfield Goan Classic 350: रॉयल एनफील्ड ने भारतीय मार्केट में नई गोवन क्लासिक 350 लॉन्च कर दी है। कंपनी ने मोटोवर्स 2024 में पहली रॉयल एनफील्ड बॉबर बाइक पेश की है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.35 लाख रुपये है। ये मोटरसाइकिल 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध कराई गई है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.38 लाख रुपये है। रॉयल एनफील्ड ने आज से गोवन क्लासिक 350 की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। बता दें कि स्टैंडर्ड क्लासिक मॉडल के मुकाबले ये 5,000 से 8,000 रुपये महंगी है।

सब जगह एलईडी लाइटिंग

रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 को बॉबर स्टाइल दिया गया है जो दिखने में बहुत जोरदार है। ऐप हैंगर स्टाइल का हैंडलबार और शानदार रंगों के विकल्प इस बाइक को दिए गए हैं। ये रॉयल एनफील्ड की पहली मोटरसाइकिल है जो ट्यूबलेस स्पोक्ड व्हील्स के साथ आई है। इसकी राइडर सीट सामान्य रूप से सिंगल है, हालांकि विकल्प में पिछले राइडर के लिए भी सीट मिलती है।

End Of Feed