जुलाई-अगस्त में आएगी रॉयल एनफील्ड की 'गोरिल्ला 450', मिलेंगे ये खास फीचर्स
रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। पिछले कुछ समय के दौरान देश के साथ-साथ विदेश में भी इन बाईक्स को लेकर लोगों का आकर्षण बढ़ा है। अब जल्द ही रॉयल एनफील्ड अपनी नई बाइक गोरिल्ला 450 लेकर आने वाली है। हाल ही में इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। आईए जानते हैं इस बाइक में आपको क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है।
रॉयल एनफील्ड जल्द लेकर आ रही है अपनी नई बाइक
Royal Enfield Guerilla 450: देशभर में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। यह देश के सबसे भरोसेमंद ब्रैंड्स में से भी एक है। पिछले कुछ समय के दौरान कंपनी द्वारा लॉन्च की गई बाइक्स मार्केट में काफी अच्छा परफॉर्म कर रही हैं। हालांकि कंपनी को क्रूजर बाइक बनाने के लिए ही जाना जाता है लेकिन पिछले कुछ समय के दौरान मार्केट में कैफे रेसर और एडवेंचर बाईक्स उतरकर रॉयल एनफील्ड ने अपने पोर्टफोलियो को बड़ा किया है। अब जल्द ही कंपनी अपनी नई बाइक गोरिल्ला 450 को पेश करने वाली है। इस बाइक को प्रोडक्शन के लिए तैयार किया जा रहा है और पिछले कुछ महीनो के दौरान इसे कई बार स्पॉट भी किया जा चुका है। आईए जानते हैं रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 में आपको क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है।
बॉडीफ्रेम और डिजाइनरॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 उसी बॉडी फ्रेम पर आधारित होगी जिस पर कंपनी की एक अन्य बाइक शेरपा 450 आधारित है। आपको बता दें यह वही बॉडी फ्रेम है जिस पर कंपनी की एडवेंचर बाइक हिमालयन आधारित है। गोरिला 450 के स्टाइलिंग की बात करें तो यह काफी हद तक एक रोडस्टर बाइक जैसी लगती है। जहां बाइक के फ्रंट में आपको गोल एलईडी हेडलाइट देखने को मिलती है वही पीछे की तरफ काफी स्लीक टेल लाइट देखने को मिलती है। बाइक में इंडिकेटर भी एलईडी ही मिलते हैं। बाइक में काफी मस्कुलर फ्यूल टैंक का इस्तेमाल किया गया है।
यह भी पढ़ें: सुजुकी हायाबूसा के 25 साल पूरे, कंपनी ने लॉन्च किया शानदार लुक वाला एनिवर्सरी एडिशन
इंजन और लॉन्च की तारीखरॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 में आपको ड्यूल चैनल ABS फीचर भी देखने को मिलेगा। इसके साथ ही बाइक में आपके सामने की तरफ टेलीस्कोप सस्पेंशन और पीछे की तरफ मनो शौक सस्पेंशन देखने को मिल सकता है। बाइक में आपको सिंगल सिलेंडर वाला 452 सीसी का लिक्विड कूल्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बाइक को अगस्त 2024 के आस पास लगभग 3 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
MG ने भारत में शोकेस की नई Cyberster EV, कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार
Hyundai Creta EV ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च, हाइटेक फीचर्स से लोडेड Electric SUV
New Hero Xpulse 210 भारत में हुई लॉन्च, कम कीमत पर एडवेंचर बाइक का सपना पूरा करेगी
बिन पेट्रोल चलेगा ये Suzuki Access स्कूटर, फुल चार्ज में मिलेगी इतनी रेंज
Tata Harrier EV से हट गया पर्दा, ऑल व्हील ड्राइव समेत मिले ये धांसू फीचर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited