सबसे सस्ती Royal Enfield Himalayan 450 जल्द होगी लॉन्च, जानें इसके बारे में

Royal Enfield ने बिल्कुल नई Himalayan 450 के लिए तारीख तय कर दी है और 30 अक्टूबर और 1 नवंबर 2023 को ये बाइक पेश की जाएगी। कंपनी नवंबर में ही नई एडवेंचर बाइक लॉन्च कर सकती है जो सबसे सस्ती होगी।

अनुमा ि रॉय एनफील् हिमालय 450 नवंब मे लॉन् जाएग

मुख्य बातें
  • सस्ती रॉयल एनफील्ड हिमालयन
  • नवंबर 2023 में हो सकती है लॉन्च
  • दिखने में मौजूदा मॉडल जैसी है

Royal Enfield Himalayan 450: रॉयल एनफील्ड 1 सितंबर को भारत में नई बुलेट 350 मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा कंपनी बहुत जल्द बिल्कुल नई हिमालयन 450 भी लॉन्च करने वाली है जिसके लिए कंपनी ने मीडिया इन्वाइट भेज दिया है। नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की रिव्यू राइड 30 अक्टूबर और 1 नवंबर 2023 को होने वाली है और इसे हिमाचल प्रदेश के मनाली में चलाने का मौका मिलेगा। लंबे समय से कंपनी नई बाइक की टेस्टिंग भारतीय सड़कों पर कर रही है और अब ये लॉन्च के लिए तैयार नजर आ रही है। अनुमान है कि नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 नवंबर में ही लॉन्च की जाएगी।

दिखने में मौजूदा बाइक जैसी

टेस्टिंग के दौरान नई हिमालयन 450 को कई बार देखा जा चुका है, साफ है कि लुक के मामले में बाइक मौजूदा हिमालयन जैसी ही होगी। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के साथ बड़े साइज का विंडस्क्रीन मिलने वाला है, वहीं इसका अगला मडगार्ड किसी पंछी की चोंच सा नजर आ रहा है। इस नई मोटरसाइकिल का टीजर भी कंपनी ने जारी कर दिया है और ये रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक होगी। फीचर्स की बात करें तो इसके साथ पूरी तरह एलईडी लाइटिंग, यूएसडी फोर्क्स और नया सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा।

End Of Feed