लॉन्च हुए 1 साल भी नहीं हुआ और Royal Enfield ने बेच डालीं 2 लाख Hunter 350

Royal Enfield ने अगस्त 2022 में नई Hunter 350 मोटरसाइकिल लॉन्च की थी जिसकी 2 लाख यूनिट बिकने का आंकड़ा पूरा हो गया है। कंपनी ने साल भर से भी कम समय में बिक्री का ये मुकाम हासिल कर लिया है।

मार्के मे ग्राहको बी बाइ बहु पॉपुल जिसक गवाह बिक्र नंब दिखात

मुख्य बातें
  • रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की बिक्री
  • 1 साल के अंदर बेची 2 लाख हंटर
  • स्क्रैंबलर स्टाइल की जबरदस्त बाइक

Royal Enfield hunter 350 Sales: रॉयल एनफील्ड को हंटर 350 मोटरसाइकिल लॉन्च किए 1 साल भी पूरा नहीं हुआ है और कंपनी ने इसकी 2 लाख यूनिट बेचने का आंकड़ा पार कर लिया है। अगस्त 2022 में लॉन्च हुई हंटर 350 की 1 लाख यूनिट बिकने का आंकड़ा रॉयल एनफील्ड ने फरवरी 2023 में हासिल किया था और इस बाइक की अगली 1 लाख यूनिट 5 महीने में ही बिक चुकी हैं। स्क्रैंबलर स्टाइल की ये मोटरसाइकिल शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये है जो 1.75 लाख रुपये तक जाती है। भारतीय मार्केट में ग्राहकों के बीच ये बाइक बहुत पॉपुलर हो गई है जिसकी गवाही बिक्री का ये नंबर दिखाता है।

इथेनॉल ब्लेंड पेट्रोल से भी चलेगी

रॉयल एनफील्ड ने पेट्रोल के साथ ई20 यानी इथेनॉल से चलने वाली नई हंटर 350 मोटरसाइकिल डीलरशिप भेजना शुरू कर दिया है। ओबीडी2 मानकों वाली नई मोटरसाइकिल अब अपटू ई20 पेट्रोल स्टिकर के साथ आने वाली है। कंपनी ने इस अपडेट के अलावा नई बाइक में और कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। रॉयल एनफील्ड ने नई हंटर 350 को नए ईंधान नियमों के हिसाब से अपग्रेड कर दिया है। बता दें कि कंपनी जल्द ही इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है जिसकी पुष्टि आयशर मोटर्स के एमडी और सीईओ सिद्धार्थ लाल ने कर दी है।

End Of Feed