Royal Enfield Hunter के नाम नई उपलब्धी, सिर्फ 2.5 साल में बिक गईं इतनी लाख बाइक्स
बाइक को भारत में 2.5 साल का समय पूरा हो चुका है और इस दौरान बाइक की कुल 5 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं। भारत दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया मार्केट है और इस मार्केट में आमतौर पर 100cc से 150cc की कम्यूटर बाइक्स को ही पसंद किया जाता है। रॉयल एनफील्ड की अधिकतर बाइक्स की तरह ही हंटर में भी 349cc का इंजन मिलता है जो 20.2 हॉर्सपावर और 27nm जितना टॉर्क जनरेट करता है।
Royal Enfield Hunter के नाम नई उपलब्धी
Royal Enfield Hunter: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को देश-दुनिया में काफी पसंद किया जाता है। अगस्त 2022 में कंपनी ने भारत में अपनी एंट्री लेवल बाइक को पेश किया था। इस बाइक का नाम रॉयल एनफील्ड हंटर है और इसे लोगों ने इतना पसंद किया है कि इस बाइक नाम एक नई उपलब्धी जुड़ गई है। बाइक को भारत में 2.5 साल का समय पूरा हो चुका है और इस दौरान बाइक की कुल 5 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं। भारत दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया मार्केट है और इस मार्केट में आमतौर पर 100cc से 150cc की कम्यूटर बाइक्स को ही पसंद किया जाता है। इसीलिए 350cc की क्रूजर बाइक का इतना बेहतरीन प्रदर्शन लोगों की बदलती पसंद को भी दर्शाता है।
शुरुआत से ही पॉपुलर है हंटर
रॉयल एनफील्ड हंटर लॉन्च होने के बाद से ही भारत में काफी पॉपुलर हुई है। लॉन्च होने के 6 महीने के भीतर ही बाइक ने बिक्री के मामले में 1 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था। इसके बाद 1 साल में बाइक ने बिक्री के मामले में 2 लाख यूनिट्स का आंकड़ा भी पार कर दिया था और अब सिर्फ 2.5 साल के भीतर यह बाइक 5 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। पिछले 1.5 साल में बाइक की 3 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकी हैं और अब यह कंपनी की सबसे बिकाऊ बाइक्स में से भी एक है।
यह भी पढ़ें: EPFO अब तक बदल चुका है पेंशन और PF खाते के ये नियम, जानें आप पर क्या होगा असर
रॉयल एनफील्ड हंटर के खास फीचर्स
रॉयल एनफील्ड की अधिकतर बाइक्स की तरह ही हंटर में भी 349cc का इंजन मिलता है जो 20.2 हॉर्सपावर और 27nm जितना टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही हंटर में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। बाइक में ड्यूल डिस्क ब्रेक सेटअप और ABS भी मिलता है। हंटर की कीमत 1.50 लाख रुपये से 1.75 लाख रुपये के बीच है और रॉयल एनफील्ड की सबसे बिकाऊ बाइक होने के साथ ही यह रॉयल एनफील्ड की सबसे किफायती बाइक भी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
MG ने बढ़ाई Windsor Electric की कीमत, अब इस शुरुआती दाम पर मिलेगा EV
मिलावटी पेट्रोल से चलने वाली नई Tata Punch, सस्ता पड़ता है एथेनॉल ब्लेंड वाला ईंधन
Skoda Kylaq के ग्राहकों को मिलने लगी डिलीवरी, बेस वेरिएंट की बुकिंग फिर शुरू
हर 5 से 10 Km में एक EV चार्जर लगाना हमारा टार्गेट, ऐसा हुआ तो छा जाएगी Maruti
Bharat Mobility Global Expo 2025: कमिंस ने लॉन्च किया HELM इंजन प्लेटफॉर्म और एडवांस्ड पावर सॉल्यूशंस, जानें खासियत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited