Royal Enfield Interceptor Bear 650: ‘गोरिल्ला’ के बाद अब ‘भालू’ लाने की तैयारी में रॉयल एनफील्ड, मिलेगा 650cc का दमदार इंजन
रॉयल एनफील्ड के लाइनअप में एक से बढ़कर एक शानदार बाइक्स मौजूद हैं, जिनके लॉन्च होने का इंतजार लोग कर रहे हैं। इस लिस्ट में नया नाम इंटरसेप्टर बियर का है। हाल ही में कंपनी ने अपनी नई बाइक गोरिल्ला 450 को 2.39 लाख की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया है। अब इंटरसेप्टर बियर का पेटेंट डिजाईन सामने आ रहा है। आइये जानते हैं इस बाइक में आपको क्या कुछ खास मिल सकता है।
‘गोरिल्ला’ के बाद अब ‘भालू’ लाने की तैयारी में रॉयल एनफील्ड, मिलेगा 650cc का दमदार इंजन
Royal Enfield Interceptor Bear 650: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को देश दुनिया में काफी पसंद किया जाता है। फिलहाल कंपनी के लाइनअप में एक से बढ़कर एक शानदार बाइक्स मौजूद हैं और कंपनी बहुत सी शानदार बाइक्स को लॉन्च करने की तैयारी भी कर रही है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपनी गोरिल्ला 450 बाइक लॉन्च की थी जिसे लेकर लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। अब हाल ही में कंपनी की इंटरसेप्टर बियर 650 बाइक का पेटेंट डिजाइन सामने आया है। आइये जानते हैं रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर बियर में आपको क्या खास फीचर्स मिल सकते हैं।
लीक हुए डिजाइन में क्या है खास?
लीक हुए रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बियर 650 के डिजाइन में हमें टू-इन वन एग्जॉस्ट देखने को मिला है। बाइक में इंटरसेप्टर ट्विन 650 के मुकाबले ये हल्का साइलेंसर सेटअप देखने को मिल सकता है। इंटरसेप्टर ट्विन 650 के मुकाबले इंटरसेप्टर बियर 650 में USD फोर्क सस्पेंशन सेटअप देखने को मिल सकता है। इंटरसेप्टर ट्विन 650 एक काफी भारी भरकम बाइक है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इंटरसेप्टर बियर 650 इससे काफी हलकी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Budget 2024: बजट में बिहार को लेकर वित्त मंत्री का खुला पिटारा, जानें कहा बनेंगे हाईवे-अस्पताल और एयरपोर्ट
नई बाइक पुराना इंजन
अन्य नए फीचर्स के साथ ही बाइक में पीछे की तरफ आपको ट्विन शॉकर्स सेटअप भी ऑफर किया जा सकता है। इस बाइक में भी आपको रॉयल एनफील्ड का 650cc का पैरेलल ट्विन इंजन सेटअप देखने को मिलेगा। यह इंजन रॉयल एनफील्ड की सुपर मिटियर 650, इंटरसेप्टर 650 जैसी बाइक्स में ऑफर किया जाता है। यह इंजन 47 हॉर्सपावर और 52nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
KTM ने शुरू की दो नई बाइक्स की बुकिंग, जानें कितनी खास हैं Adventure S और Enduro R
TVS Ronin 2025 जनवरी में होगी लॉन्च, यहां जानें इसके खास फीचर्स
ये हैं 2024 की सबसे अच्छी कारें, अपनी काबीलियत से जीता ग्राहकों का दिल
Tesla की भारत में एंट्री की चर्चा फिर हुई तेज, गुरुग्राम में जमीन तलाश रही कंपनी
5 डुअल टोन और 6 मोनोटोन रंगों में आएगी नई e Vitara, पहली Maruti Electric SUV
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited