Royal Enfield Interceptor Bear 650: ‘गोरिल्ला’ के बाद अब ‘भालू’ लाने की तैयारी में रॉयल एनफील्ड, मिलेगा 650cc का दमदार इंजन

रॉयल एनफील्ड के लाइनअप में एक से बढ़कर एक शानदार बाइक्स मौजूद हैं, जिनके लॉन्च होने का इंतजार लोग कर रहे हैं। इस लिस्ट में नया नाम इंटरसेप्टर बियर का है। हाल ही में कंपनी ने अपनी नई बाइक गोरिल्ला 450 को 2.39 लाख की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया है। अब इंटरसेप्टर बियर का पेटेंट डिजाईन सामने आ रहा है। आइये जानते हैं इस बाइक में आपको क्या कुछ खास मिल सकता है।

‘गोरिल्ला’ के बाद अब ‘भालू’ लाने की तैयारी में रॉयल एनफील्ड, मिलेगा 650cc का दमदार इंजन

Royal Enfield Interceptor Bear 650: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को देश दुनिया में काफी पसंद किया जाता है। फिलहाल कंपनी के लाइनअप में एक से बढ़कर एक शानदार बाइक्स मौजूद हैं और कंपनी बहुत सी शानदार बाइक्स को लॉन्च करने की तैयारी भी कर रही है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपनी गोरिल्ला 450 बाइक लॉन्च की थी जिसे लेकर लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। अब हाल ही में कंपनी की इंटरसेप्टर बियर 650 बाइक का पेटेंट डिजाइन सामने आया है। आइये जानते हैं रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर बियर में आपको क्या खास फीचर्स मिल सकते हैं।

लीक हुए डिजाइन में क्या है खास?

लीक हुए रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बियर 650 के डिजाइन में हमें टू-इन वन एग्जॉस्ट देखने को मिला है। बाइक में इंटरसेप्टर ट्विन 650 के मुकाबले ये हल्का साइलेंसर सेटअप देखने को मिल सकता है। इंटरसेप्टर ट्विन 650 के मुकाबले इंटरसेप्टर बियर 650 में USD फोर्क सस्पेंशन सेटअप देखने को मिल सकता है। इंटरसेप्टर ट्विन 650 एक काफी भारी भरकम बाइक है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इंटरसेप्टर बियर 650 इससे काफी हलकी हो सकती है।

End Of Feed