रॉयल एनफील्ड ला रही अपनी सबसे सस्ती बाइक, "कम में बम" डील मिलेगी
रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को देश-दुनिया में काफी पसंद किया जाता है। कंपनी 350-650cc कैटेगरी की बाइक्स बनाती है। पर अब खबर है कि रॉयल एनफील्ड 250cc की एक बाइक का निर्माण भी कर रही है। नए सेगमेंट की बाइक लॉन्च कर कंपनी ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहती है।
रॉयल एनफील्ड लेकर आ रही है 250cc की बाइक, जानिए कब होगी लॉन्च
Royal Enfield 250cc Bike: रॉयल एनफील्ड जानी-मानी भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को देश के साथ-साथ दुनिया में भी काफी पसंद किया जाता है। फिलहाल कंपनी अपना कस्टमर बेस बढ़ाने की कोशिश कर रही है और रिपोर्ट्स के अनुसार रॉयल एनफील्ड इस वक्त एक 250cc कैटेगरी की बाइक पर काम कर रही है। फिलहाल कंपनी 350cc से 650cc के सेगमेंट की बाइक्स का ही निर्माण करती है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस बाइक को भारत में 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में उपलब्ध अन्य जानकारी।
लंबे समय से कर रही है इंतजार
रॉयल एनफील्ड काफी लंबे समय से 250cc सेगमेंट में एक बाइक को लॉन्च करने के बारे में विचार कर रही है। कंपनी की 250cc की बाइक जिस प्लेटफॉर्म पर बनाई जायेगी उसका कोडनेम V है। कंपनी की 250cc की बाइक टेक्नोलॉजी के मामले में कंपनी की 350cc और 450cc बाइक्स के जैसी ही होगी। 250cc कैटेगरी में बाइक लॉन्च करके कंपनी नौजवानों को अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें: नए खाते में चाहिए PF के पैसे, ऐसे करें लिंक, यहां जानें पूरा प्रोसेस
नहीं होगी पहली 250cc वाली रॉयल एनफील्ड
आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड की यह पहली 250cc बाइक नहीं होगी। इस बाइक से पहले 1950 और 1960 के दशक में कंपनी ने क्लिपर बाइक बनाई थी जो कि एक 250cc इंजन वाली बाइक थी। इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड द्वारा 1965 के दशक में बनाई गई ओरिजनल कंटीनेंटल बाइक भी 250cc के इंजन के साथ ही आती थी। कंपनी 250cc कैटेगरी की अपनी बाइक के लिए हाइब्रिड फ्यूल ऑप्शन को भी तलाश रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
BYD Sealion 7 की बुकिंग Auto Expo 2025 में हुई शुरू, इस महीने लॉन्च होगी कार
MG ने पेश की नई M9 लग्जरी MPV, इस महीने से कंपनी शुरू करेगी कार की बुकिंग
Tata Motors ने जमाया Auto Expo में माहौल, Avinya X कॉन्सेप्ट से हटाया पर्दा
20 साल बाद लौट आई Tata Sierra, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS समेत मिले ये फीचर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited