Royal Enfield की इन धाकड़ बाइक्स पर अटक जाएगा दिल, कीमत भी है ‘पॉकेट फ्रेंडली’

Royal Enfield ने भारतीय मार्केट में 2023 मॉडल Interceptor 650 और Continental GT 650 लॉन्च कर दी है. इन दोनों दमदार बाइक्स की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 3.03 लाख रुपये और 3.19 लाख रुपये रखी गई है. दिखने में ये दोनों नई बाइक्स बहुत जोरदार हैं.

2023 Royal Enfield Interceptor 650 And Continental GT 650 Launched In India

दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक देशभर में किसी भी रॉयल एनफील्ड डीलरशिप पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं.

मुख्य बातें
  • Royal Enfield ने लॉन्च की 2 Bikes
  • 2023 रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650
  • रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650

Royal Enfield Two New Bikes Launched In India: रॉयल एनफील्ड ने भारत में दो नई और दमदार मोटरसाइकिल लॉन्च की हैं जिनके नाम कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 हैं. कंपनी ने इस दोनों बाइक्स की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 3.03 लाख और 3.19 लाख रुपये रखी है. रॉयल एनफील्ड की नई इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की बुकिंग शुरू कर दी गई है. इसमें दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक देशभर में किसी भी रॉयल एनफील्ड डीलरशिप पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं. रॉयल एनफील्ड ने 2023 इंटरसेप्टर 650 को चार रंगों में पेश किया है जिनमें दो ब्लैक्ड आउट वेरिएंट शामिल हैं.

चार रंगों में आई इंटरसेप्टर 650

इन दोनों के नाम ब्लैक रे और बार्सिलोना ब्लू हैं. इसके साथ नए कस्टम डुअल कलर्स - ब्लैक पर्ल और कली ग्रीन शामिल हैं. नई कॉन्टिनेंटल जीटी 650 दो नए ब्लैक्ड आउट वर्जन में पेश की गई है जिनमें स्लिपस्ट्रीम ब्लू और अपेक्स ग्रे शामिल हैं. बाइक के मौजूदा कलर्स की बिक्री भी जारी रखी गई है. दोनों बाइक्स 650 को मिला नया स्विचगिय रॉयल एनफील्ड ने दोनों नई बाइक्स के साथ नया स्विचगियर दिया है, वहीं यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और बिल्कुल नए एलईडी हेडलैंप्स अब सामान्य रूप से मुहैया कराए हैं.

ब्लैक्ड आउट वेरिएंट कितने हैं खास

नई इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी के ब्लैक्ड आउट वेरिएंट्स में काले इंजन और काले साइलेंसर्स दिए गए हैं. इन दोनों बाइक्स को कंपनी ने राइड ऑन कास्ट अलॉय व्हील्स दिए हैं जो ट्यूबलेस टायर्स से लैस है. रॉयल एनफील्ड ने सितंबर 2018 में ये दोनों दमदार मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च की थीं. इन दोनों में जहां इंटरसेप्टर 650 की जगह रोड्सटर सेगमेंट में है, वहीं कॉन्टिनेंटल जीटी 650 कैफे रेसर बाइक है.

दिखने में पहले से जोरदार हुईं बाइक्स

रॉयल एनफील्ड ने 2023 मॉडल इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को पहले से काफी आकर्षक लुक दिया है. अपडेटेड बाइक्स के साथ कई नए फीचर्स भी कंपनी ने उपलब्ध कराए हैं. रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स के साथ 648 सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है. ये दमदार इंजन 47 बीएचपी ताकत और 52 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं 6-स्पीड गियरबॉक्स से इसे लैस किया गया है.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited