Royal Enfield की दमदार Shotgun 650 मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, लुक के क्या ही कहने
Royal Enfield ने भारत में New Shotgun 650 मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.59 लाख रुपये रखी गई है। शानदार लुक के साथ बॉबर स्टाइल वाली इस बाइक को दमदार इंजन दिया गया है।
नई मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.59 लाख रुपये है।
मुख्य बातें
- रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 लॉन्च
- 3.59 लाख रुपये शुरुआती कीमत
- शानदार बॉबर लुक वाली है बाइक
All New Royal Enfield Shotgun 650 Launched: रॉयल एनफील्ड ने भारतीय मार्केट में आधिकारिक रूप से बिल्कुल नई और दमदार शॉटगन 650 मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। इस नई मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.59 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 3.73 लाख रुपये तक जाती है। रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को तीन वेरिएंट्स — कस्टम शेड, कस्टम प्रो और कस्टम स्पेशल में लॉन्च किया गया है। बॉबर स्टाइल की ये नई मोटरसाइकिल दिखने में तगड़ी है और इसे ओल्ड स्कूल लुक देने में बहुत से पुर्जों का योगदान है। इनमें गोल हेडलाइट, बुलेट स्टाइल के टर्न इंडिकेटर्स, दो साइलेंसर और सिंगल पीस सीट शामिल हैं।
फीचर्स भी जोरदार
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के साथ कई सारे मॉडर्न फीचर्स भी दिए गए हैं जिससे युवाओं में इसका क्रेज बढ़े। नई बाइक को पूरी तरह एलईडी लाइटिंग, साइड स्टैंड कट ऑफ और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। यही फीचर्स सुपर मीटिओर 650 को भी मिल चुके हैं। नई शॉटगन 650 मोटरसाइकिल को चार रंगों - ग्रीन ड्रिल, प्लाज्मा ब्लू, शीटमेटल ग्रे और स्टेंसिल व्हाइट शामिल हैं। लॉन्च होते ही भारतीय मार्केट में इस बाइक का मुकाबला जावा 42 बॉबर से होने वाला है।
ये भी पढ़ें : गर्दा उड़ाने आ रही है नई जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट, मार्च 2024 में लॉन्च होगी हैचबैक
कितना ददमदार है इंजन
नई शॉटगन 650 के साथ रॉयल एनफील्ड ने 648 सीसी का पैरेलल ट्विन, ऑयल कूल्ड इंजन दिया है। ये दमदार इंजन 46.40 बीएचपी ताकत और 52.3 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, कंपनी ने इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। इसके अगले हिस्से में यूएसडी फोर्क्स और पिछले में डुअल शॉक्स दिए गए हैं। तेज रफ्तार पर बेहतर काबू पाने के लिए इसके अगले और पिछले पहियों में डिस्क ब्रेक्स के साथ डुअल चैनल एबीएस भी दिया गया है। शॉटगन 650 के साथ 13.8 लीटर का टैंक दिया गया है, वहीं इसका कुल भार 240 किग्रा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited