95,000 से भी कम कीमत पर लॉन्च हुई Royal Enfield Classic 500, जानें कैसे है संभव

Royal Enfield Classic 500 Scale: रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक का 1ः3 स्केल मॉडल पेश किया है। इस स्केल मोटरसाइकिल को हाथ से बनाया गया है और खिलौने जैसी इस बाइक की कीमत असली मोटरसाइकिल जितनी ही है। रॉयल एनफील्ड की वेबसाइट पर जाकर इस खरीद सकते हैं और सीमित संख्या में कंपनी ने इसे उपलब्ध कराया है।

रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक का 1ः3 स्केल मॉडल पेश किया है

मुख्य बातें
  • रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 स्केल 1ः3
  • 94,990 रुपये में खरीद सकते हैं बाइक
  • सीमित संख्या में कराया गया है उपलब्ध
Royal Enfield Classic 500 Scale: रॉयल एनफील्ड ने नई क्लासिक 500 मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 95,000 रुपये से भी कम है। यकीनन आप ये कीमत देखकर चौंक गए होंगे, लेकिन ये किसी असली क्लासिक 500 मोटरसाइकिल की कीमत नहीं है। रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक का 1ः3 स्केल मॉडल पेश किया है। इस स्केल मोटरसाइकिल को हाथ से बनाया गया है और खिलौने जैसी इस बाइक की कीमत असली मोटरसाइकिल जितनी ही है। रॉयल एनफील्ड की वेबसाइट पर जाकर इस खरीद सकते हैं और सीमित संख्या में कंपनी ने इसे उपलब्ध कराया है। दिलचस्पी रखने वाले बाइक की नंबर प्लेट कस्टमाइज भी करा सकते हैं।

हू-ब-हू रॉयल एनफील्ड जैसी

कंपनी द्वारा तैयार किया गया क्लासिक 500 का ये स्केल मॉडल दिखने में बिल्कुल नई मोटरसाइकिल जैसी है। स्केल मॉडल की लंबाई 780 मिमी है और चौड़ाई 380 मिमी है, वहीं इसकी हाइट 261 मिमी है। कंपनी ने इस स्केल मोटरसाइकिल को 964 पुर्जों से मिलाकर बनाया है जिसके चलते इसका भार करीब 8.5 किग्रा हो जाता है। यही वजह है कि स्केल मॉडल होने के बावजूद ये हू-ब-हू रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 जैसी नजर आ रही है। बाइक को 7 रंगों - क्रोम ब्लैक, मरून क्रोम, फॉरेस्ट ग्रीन क्रोम, टील ग्रीन, बैटल ग्रीन, गन ग्रे और जेट ब्लैक में पेश किया गया है।
End Of Feed