नई Royal Enfield Scram 440 भारत में लॉन्च, इस कीमत पर बहुत दमदार विकल्प बनी
New Royal Enfield Scram 440: कंपनी ने 2 वेरिएंट्स ट्रेल और फोर्स में लॉन्च किया है जिनमें से फोर्स की कीमत 2.15 लाख रुपये रखी गई है। इन दोनों में सिर्फ वायर स्पोक व्हील्स और अलॉय व्हील्स का फर्क है। कंपनी भारत में अब तक स्क्रैम 411 बेच रही थी, नई स्क्रैम 440 के साथ इस रेंज में दमदार विकल्प कंपनी ने जोड़ दिया है।
कंपनी ने 2 वेरिएंट्स ट्रेल और फोर्स में लॉन्च किया है जिनमें से फोर्स की कीमत 2.15 लाख रुपये रखी गई है।
- रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 लॉन्च
- 2.08 लाख रुपये शरुआती दाम
- इस रेंज की दूसरी मोटरसाइकिल
New Royal Enfield Scram 440: रॉयल एनफील्ड ने भारतीय मार्केट में नई स्क्रैम 440 मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.08 लाख रुपये है। कंपनी ने 2 वेरिएंट्स ट्रेल और फोर्स में लॉन्च किया है जिनमें से फोर्स की कीमत 2.15 लाख रुपये रखी गई है। इन दोनों में सिर्फ वायर स्पोक व्हील्स और अलॉय व्हील्स का फर्क है। कंपनी भारत में अब तक स्क्रैम 411 बेच रही थी, नई स्क्रैम 440 के साथ इस रेंज में दमदार विकल्प कंपनी ने जोड़ दिया है। दिखने में ये बाइक बहुत जोरदार है और नई तकनीक भी इसके साथ दी गई है। हालांकि बाकी की पूरी बाइक स्क्रैम 411 जैसी ही है।
कितनी दमदार है बाइक
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 दिखने में भले ही स्क्रैम 411 जैसी ही है, लेकिन इसके साथ अ 443 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। ये दमदार इंजन पहले के मुकाबले दमदार होने के साथ 3 मिमी बड़ और 81 मिमी चौड़ा है। ये मौजूदा इंजन की तुलना में 4.5 प्रतिशत ज्यादा ताकत और 8.5 ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। कुल मिलाकर 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आने वाला ये इंजन 6250 आरपीएम पर 25.4 बीएचपी ताकत और 4000 आरपीएम पर 34 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ये भी पढ़ें : TVS की इस नई एडवेंचर बाइक ने मचाया धमाल, जल्द भारत में लॉन्च की जाएगी
फीचर्स में कोई बदलाव नहीं
रॉयल एनफील्ड ने स्क्रैम 440 में ऐसा कोई नया फीचर नहीं दिया है जो आपको स्क्रैम 411 में नहीं मिलने वाला। इसके साथ सेमी-डिजिटल ऐनलॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट और टेललाइट, बल्ब वाले इंडिकेटर्स दिए गए हैं। ये सभी पुर्जे मौजूदा बाइक वाले हैं। कंपनी ने अब इस बाइक के साथ यूएसबी टाइप ए चार्जर दिया गया है। इसके अलावा ट्रिप्ड पॉड नेविगेशन और अन्य फीचर्स रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 को दिए गए हैं। कंपनी इस नई मोटरसाइकिल को 2 वेरिएंट्स में लॉन्च करने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
पहले बनी 2024 की बेस्ट सेलर, अब प्रोडक्शन 5 लाख पार; फुल पैसा वसूल है Tata Punch
Hero ने भारत में लॉन्च किया बहुत दमदार Xoom 160 मैक्सी स्कूटर, टूरिंग के लिए भी दमदार
Hyundai ने Auto Expo 2025 में हटाया नई MPV से पर्दा, मिलेगा 11 सीटर का विकल्प!
TVS की इस नई एडवेंचर बाइक ने मचाया धमाल, जल्द भारत में लॉन्च की जाएगी
Kia Syros के पेट्रोल वेरिएंट की डिमांड ज्यादा, ऑटो एक्सपो में जीत रही सबका दिल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited