Royal Enfield ने लॉन्च किया मीटिओर 350 का नया ऑरोरा वेरिएंट, जानें कितना खास है

Royal Enfield ने भारतीय मार्केट में मीटिओर 350 का नया ऑरोरा वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 2.20 लाख रुपये है। कंपनी ने ऑरोरा पेश के अलावा पूरी मीटिओर 350 रेंज को अपडेट किया है।

कंपनी ने मीटिओर 350 ऑरोरा की एक्सशोरूम कीमत 2.20 लाख रुपये रखी है

मुख्य बातें
  • Royal Enfield Meteor 350 Aurora
  • 2.20 लाख रुपये है एक्शोरूम कीमत
  • पूरी मीटिओर रेंज को किया अपडेट

Royal Enfield Meteor 350 Aurora: रॉयल एनफील्ड ने भारत में पॉपुलर हो चुकी मीटिओर 350 मोटरसाइकिल का नया वेरिएंट लॉन्च किया है जिसका नाम ऑरोरा रखा गया है। नए वेरिएंट की जगह इस लाइनअप में स्टेलर और सुपरनोवा के बीच की होगी। कंपनी ने मीटिओर 350 ऑरोरा की एक्सशोरूम कीमत 2.20 लाख रुपये रखी है और इसकी बुकिंग भारतीय मार्केट में शुरू कर दी गई है। नया वेरिएंट लाने के अलावा कंपनी ने मीटिओर रेंज को अपडेट भी किया है, यानी इस रेंज का हर मॉडल अब त्योहारों के सीजन से ठीक पहले अपडेट हुआ है।

संबंधित खबरें

क्या नया, क्या पुराना

संबंधित खबरें

रॉयल एनफील्ड ने इस नए वेरिएंट में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी ने कुछ नए फीचर्स इसमें जरूर जोड़े हैं। मीटिओर 350 ऑरोरा में स्पोक्ड रिम्स के साथ ट्यूब वाले टायर्स, एलईडी हेडलैंप, एल्युमिनियम स्विच क्यूब्स, डीलक्स टूरिंग सीट और ट्रिपन नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। तो अगर आप त्योहारों के सीजन में रेट्रो लुक वाली नई क्रूजर मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो मीटिओर 350 ऑरोरा एक जोरदार विकल्प है।

संबंधित खबरें
End Of Feed