होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

दमदार है Royal Enfield की ये नई मोटरसाइकिल, मिलेगा 650 CC का इंजन

Royal Enfield Interceptor Bear 650: Royal Enfield ने नई इंटरसेप्टर बियर 650 मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.39 लाख रुपये है। इसके ज्यादातर पुर्जे कंपनी की इंटरसेप्टर 650 से लिए गए हैं, लेकिन ये एक स्क्रैंबलर बाइक है जिसका स्टाइल और डिजाइन थोड़ा हटके है।

Royal Enfield New Interceptor Bear 650Royal Enfield New Interceptor Bear 650Royal Enfield New Interceptor Bear 650

बियर 650 मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.39 लाख रुपये है

मुख्य बातें
  • दमदार बाइक है नई इंटरसेप्टर बियर
  • रॉयल एनफील्ड की तगड़ी मोटरसाइकिल
  • 3.39 लाख रुपये है शुरुआती कीमत

Royal Enfield Interceptor Bear 650: मिलान के चल रहे ईआईसीएमए 2024 मोटर शो में रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई दमदार मोटरसाइकिल पेश की है। कंपनी ने नई इंटरसेप्टर बियर 650 मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 3.39 लाख रुपये है। इसके ज्यादातर पुर्जे कंपनी की इंटरसेप्टर 650 से लिए गए हैं, लेकिन ये एक स्क्रैंबलर बाइक है जिसका स्टाइल और डिजाइन थोड़ा हटके है। बतौर स्क्रैंबलर, इसके साथ नए फीचर्स भी दिए गए हैं और दिखने में भी ये काफी आकर्षक है। कंपनी ने 5 वेरिएंट्स में इस बाइक को लॉन्च किया है जिसमें टॉप मॉडल की कीमत 3.59 लाख तक जाती है।

धाकड़ फीचर्स से लोडेड बाइक

रॉयल एनफील्ड ने नई इंटरसेप्टर बियर 650 मोटरसाइकिल को बाकी 650 सीसी बाइक्स के मुकाबले काफी अलग स्टाइल दिया है। इसमें इंटरसेप्टर का फ्यूल टैंक, डबल डाउनट्यूब फ्रेम, यूएसडी फोर्क्स, स्क्रैंबलर लुक के हिसाब से गली सबफ्रेम और कई अन्य बदलाव किए गए हैं। इसके साथ सभी जगहों पर एलईडी लाइटिंग सामान्य रूप से दी गई है। इसे देखते ही समझ आता है कि बाइक का एलईडी हेडलैंप सुपर मीटियोर 650 से लिया गया है। नया रंग और ग्राफिक्स मिलने के बाइद इस मोटरसाइकिल का लुक जोरदार हो गया है।

End Of Feed