दिवाली से ठीक पहले रॉयल एनफील्ड का बड़ा धमाका, नई हिमालयन 450 होगी लॉन्च!
Royal Enfield लगातार नई Himalayan 450 मोटरसाइकिल की टेस्टिंग देश की सड़कों पर कर रही है। ताजा जानकारी के हिसाब से कंपनी नई बाइक को त्योहारों के सीजन यानी नवंबर 2023 में कहीं लॉन्च कर सकती है।
अनुमान है कि नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 नवंबर में ही लॉन्च की जाएगी।
- नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450
- नवंबर 2023 में लॉन्च हो सकती है
- लगातार हो रही है इसकी टेस्टिंग
Royal Enfield Himalayan 450 Spotted: रॉयल एनफील्ड त्योहारों के सीजन में बड़ा धमाका करने वाली है। कंपनी नई हिमालयन 450 मोटरसाइकिल ला रही है जो संभवतः नवंबर 2023 में लॉन्च की जाएगी। नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की रिव्यू राइड 30 अक्टूबर और 1 नवंबर 2023 को होने वाली है और इसे हिमाचल प्रदेश के मनाली में चलाने का मौका मिलेगा। लंबे समय से कंपनी नई बाइक की टेस्टिंग भारतीय सड़कों पर कर रही है और अब ये लॉन्च के लिए तैयार नजर आ रही है। अनुमान है कि नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 नवंबर में ही लॉन्च की जाएगी।
दिखने में मौजूदा बाइक जैसी
टेस्टिंग के दौरान नई हिमालयन 450 को कई बार देखा जा चुका है, साफ है कि लुक के मामले में बाइक मौजूदा हिमालयन जैसी ही होगी। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के साथ बड़े साइज का विंडस्क्रीन मिलने वाला है, वहीं इसका अगला मडगार्ड किसी पंछी की चोंच सा नजर आ रहा है। इस नई मोटरसाइकिल का टीजर भी कंपनी ने जारी कर दिया है और ये रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक होगी। फीचर्स की बात करें तो इसके साथ पूरी तरह एलईडी लाइटिंग, यूएसडी फोर्क्स और नया सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा।
ये भी पढ़ें : कभी देखी है इतने जोरदार लुक वाली रॉयल एनफील्ड, जल्द लॉन्च होगी शॉटगन 650
कितना दमदार होगा इंजन
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के साथ 450 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। हालांकि अब तक कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की ताकत का आंकड़ा साझा नहीं किया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नई बाइक का इंजन 40-45 एचपी ताकत और करीब 40 एनएम पीक टॉर्क बनाएगा। बेहतर ऑफरोडिंग के हिसाब से ट्यून किए सस्पेंशन और 6-स्पीड गियरबॉक्स बाइक को मिल सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने नई हिमालयन 450 को शहरी रास्तों के साथ ऑफरोडिंग के लिए तैयार किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
ऑटोमोटिव जगत से जुड़े हर दिलचस्प और महत्वपूर्ण खबर हम यहां आपको समय पर देंगे। चाहे कारें हों या बाइक्स, इलेक्ट्रिक हो या हाईब्रिड सबके बारे में सच्ची औ...और देखें
VInfast भारत में लाएगी कई इलेक्ट्रिक कारें, इसी साल लॉन्च होंगी इनमें से दो
MG ने Auto Expo में हटाया नई Majestor SUV से पर्दा, कई अन्य कारें भी पेश
तेजी से बढ़ रहा भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर, मेक इन इंडिया का चल रहा जादू
Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited