Royal Enfield ला रही नई स्क्रैंबलर बाइक, क्लासिक 350 से अलग होगा मिजाज

Royal Enfield मार्केट में जल्द नई स्क्रैंबलर बाइक लॉन्च करने वाली है जो हिमालयन 450 से सस्ती होने का अनुमान है। इसके अलावा कंपनी जल्द भारत में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी पेश करने वाली है जो आकर्षक होगी।

कुल मिलाकर हिमालयन 450 से नई बाइक कम दमदार होगी और इससे सस्ती भी होगी

मुख्य बातें
  • रॉयल एनफील्ड स्क्रैंबलर बाइक
  • भारत में जल्द लॉन्च की उम्मीद
  • हिमालयन 450 से सस्ती बाइक

Royal Enfield Scram 440: रॉयल एनफील्ड जल्द भारत में नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने का प्लान बना रही है जो क्लासिक 350 से काफी अलग होने वाली है। कंपनी स्क्रैम 440 मार्केट में ला रही है जो आगामी 450 सीसी लिक्विड-कूल्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। यानी बाइक के साथ हिमालयन 411 और स्क्रैम 411 में लगा इंजन इस यहां ज्यादा दमदार प्रदर्शन के हिसाब से ट्यून करके लगाया जाएगा। कुल मिलाकर हिमालयन 450 से नई बाइक कम दमदार होगी और इससे सस्ती भी होगी। इसके अलावा स्क्रैम 411 से इतर नई स्क्रैम 440 को ऑफरोडर की जगह रोड पर चलाने के हिसाब से तैयार किया जा रहा है।

इलेक्ट्रिक बाइक्स भी आ रहीं

लंबे समय से ये खबर चर्चा में है कि रॉयल एनफील्ड जल्द मार्केट में नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है। फिलहाल कंपनी 350सीसी, 450सीसी और 650सीसी बाइक्स भारतीय मार्केट में बेच रही है। अब ये जानकारी सामने आई है कि अगले साल की शुरुआती तक कंपनी देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर देगी। इसके लिए रॉयल एनफील्ड चेन्नई के नजदीक नया उत्पादन प्लांट खोलने वाली है। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि 60 एकड़ में ये प्लांट तैयार किया जा रहा है और कंपनी इस प्लांट पर जोरदार इन्वेस्टमेंट करने वाली है।

End Of Feed