Royal Enfield ला रही नई स्क्रैंबलर बाइक, क्लासिक 350 से अलग होगा मिजाज
Royal Enfield मार्केट में जल्द नई स्क्रैंबलर बाइक लॉन्च करने वाली है जो हिमालयन 450 से सस्ती होने का अनुमान है। इसके अलावा कंपनी जल्द भारत में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी पेश करने वाली है जो आकर्षक होगी।
कुल मिलाकर हिमालयन 450 से नई बाइक कम दमदार होगी और इससे सस्ती भी होगी।
मुख्य बातें
- रॉयल एनफील्ड स्क्रैंबलर बाइक
- भारत में जल्द लॉन्च की उम्मीद
- हिमालयन 450 से सस्ती बाइक
Royal Enfield Scram 440: रॉयल एनफील्ड जल्द भारत में नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने का प्लान बना रही है जो क्लासिक 350 से काफी अलग होने वाली है। कंपनी स्क्रैम 440 मार्केट में ला रही है जो आगामी 450 सीसी लिक्विड-कूल्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। यानी बाइक के साथ हिमालयन 411 और स्क्रैम 411 में लगा इंजन इस यहां ज्यादा दमदार प्रदर्शन के हिसाब से ट्यून करके लगाया जाएगा। कुल मिलाकर हिमालयन 450 से नई बाइक कम दमदार होगी और इससे सस्ती भी होगी। इसके अलावा स्क्रैम 411 से इतर नई स्क्रैम 440 को ऑफरोडर की जगह रोड पर चलाने के हिसाब से तैयार किया जा रहा है।
इलेक्ट्रिक बाइक्स भी आ रहीं
लंबे समय से ये खबर चर्चा में है कि रॉयल एनफील्ड जल्द मार्केट में नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है। फिलहाल कंपनी 350सीसी, 450सीसी और 650सीसी बाइक्स भारतीय मार्केट में बेच रही है। अब ये जानकारी सामने आई है कि अगले साल की शुरुआती तक कंपनी देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर देगी। इसके लिए रॉयल एनफील्ड चेन्नई के नजदीक नया उत्पादन प्लांट खोलने वाली है। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि 60 एकड़ में ये प्लांट तैयार किया जा रहा है और कंपनी इस प्लांट पर जोरदार इन्वेस्टमेंट करने वाली है।
बैटरी निर्माताओं से चल रही है बात
कंपनी नया प्लांट बनाने के अलावा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए बैटरी निर्माताओं से भी बात कर रही है। इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड प्रोजेक्ट में 1,000 से 1,500 करोड़ रुपये निवेश करने वाली है जिसके लिए कई बड़े बैटरी निर्माताओं से या तो डील कर चुकी है, या फिर बातचीत का दौर जारी है। इसके बाद प्रोडक्शन बढ़ने पर ई-बाइक के लिए निवेश भी बढ़ाया जाएगा। अनुमान है कि नई इलेक्ट्रिक बाइक का उत्पादन साल के अंत या अगले साल ही शुरुआत में चालू हो जाएगा, वहीं 2024 की पहली तिमाही में नई बाइक को लॉन्च किया जा सकता है।
ताकत में कोई कमी नहीं आएगी!
रॉयल एनफील्ड अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को बिल्कुल नए एल प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है, इसे कंपनी स्पेन की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता के साथ मिलकर बना रही है। बता दें कि रॉयल एनफील्ड का मालिकाना हक आयशर मोटर्स के पास है जिसने 2022 में स्टार्क फ्यूचर एसएल में नीतिगत निवेश किया है। ये दोनों कंपनियां मिलकर आगामी इलेक्ट्रिक बाइक्स के रिसर्च और डेवेलपमेंट के अलावा टेक्निकल लाइसेंस पर काम करेंगी। बता दें कि आरई इलेक्ट्रिक बाइक के साथ 96वोल्ट हाई परफॉर्मेंस बैटरी मिल सकती है जिसकी मदद से ये काफी दमदार बनेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited