Royal Enfield लॉन्च करेगी दो नई 350 CC Bikes, इनमें से एक है Bobber

Royal Enfield जल्द मार्केट में दो नई 350 CC मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है जिनमें से एक Bobber स्टाइल की होगी. फिलहाल मार्केट में कंपनी का दबदबा कायम है और ये दोनों नए मॉडल बिक्री में जोरदार इजाफा कर सकते हैं.

रॉयल एनफील्ड दो नई 350 सीसी मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च करने को तैयार है

मुख्य बातें
  • दो नई बाइक्स ना रही रॉयल एनफील्ड
  • नई जनरेशन बुलेट 350 लॉन्च को रेडी
  • शॉटगन 350 बॉबर भी जल्द लेगी एंट्री

Royal Enfield Upcoming 350 CC Bikes: रॉयल एनफील्ड का दबदबा मार्केट में करीब एक दशक से जारी है और अब कंपनी इस वर्चस्व को ज्यादा मजबूत करने का मन बनाकर चल रही है. जोरदार बिक्री और भारी डिमांड के बाद रॉयल एनफील्ड दो नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने को तैयार है जो 350 सीसी इंजन के साथ आएंगी और बजट में होंगी. इसके अलावा कंपनी 650 सीसी क्षमता वाले इंजन के साथ भी नई दमदार बाइक्स लाने वाली है, लेकिन आज हम आपको क्लासिक 350 के बजट वाली आगामी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल के बारे में बता रहे हैं.

संबंधित खबरें

आएंगी दो नई 350 सीसी बाइक

संबंधित खबरें

रॉयल एनफील्ड दो नई 350 सीसी मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च करने को तैयार है जिनमें नई जनरेशन बुलेट 350 और शॉटगन 350 बॉबर शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी 5 अन्य नई बाइक्स पर काम कर रही है जो 450 से लेकर 650 सीसी इंजन के साथ मार्केट में पेश की जाएंगी. रॉयल एनफील्ड नई जनरेशन बुलेट के साथ 346 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन मिलेगा जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. ये इंजन 20.2 बीएचपी ताकत और 27 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. लुक और डिजाइन में ये लगभग मौजूदा बुलेट जैसी ही होगी.

संबंधित खबरें
End Of Feed