रॉयल एनफील्ड की बिल्कुल नई हिमालयन 452 का एक और टीजर जारी, दिखती है धाकड़
Royal Enfield 7 नवंबर को भारतीय मार्केट में बिल्कुल नई Himalayan 452 Adventure Motorcycle लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसका नया टीजर जारी कर दिया है जिसमें इसका दमदार लुक सामने आ गया है।
नई एडवेंचर बाइक को चेन्नई से उमलिंग ला तक ले जाया जाएगा जो इसका फाइनल टेस्ट होगा।
मुख्य बातें
- नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452
- 7 नवंबर को लॉन्च होगी नई बाइक
- किफायती एडवेंचर मोटरसाइकिल
Royal Enfield Himalayan 452 New Teaser: रॉयल एनफील्ड 7 नवंबर को भारतीय मार्केट में बिल्कुल नई हिमालयन 452 लॉन्च करने वाली है जो किफायती एडवेंचर बाइक होगी। अब कंपनी ने इसका नया टीजर जारी किया है जिसमें बाइक का लुक और भी जोरदार नजर आ रहा है। कंपनी ने ये भी कहा है कि नई एडवेंचर बाइक को चेन्नई से उमलिंग ला तक ले जाया जाएगा जो इसका फाइनल टेस्ट होगा। लुक और स्टाइल के मामले में ये मौजूदा हिमालयन 411 के मुकाबले अलग है ही, बल्कि कई ऐसे फीचर्स भी हैं जो ग्राहकों को नई मोटरसाइकिल के साथ पहली बार मिलने वाले हैं।
दिखने में मौजूदा बाइक जैसी
टेस्टिंग के दौरान नई हिमालयन 452 को कई बार देखा जा चुका है, साफ है कि लुक के मामले में बाइक मौजूदा हिमालयन जैसी ही होगी। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 के साथ बड़े साइज का विंडस्क्रीन मिलने वाला है, वहीं इसका अगला मडगार्ड किसी पंछी की चोंच सा नजर आ रहा है। इस नई मोटरसाइकिल का टीजर भी कंपनी ने जारी कर दिया है और ये रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक होगी। फीचर्स की बात करें तो फुल एलईडी लाइटिंग, यूएसडी फोर्क्स और नया सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा 21 इंच मल्टी स्पोक्ड व्हील्स भी मिले हैं।
कितना दमदार होगा इंजन
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 के साथ बिल्कुल नया 451.65 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। ये दमदार इंजन 8,000 आरपीएम पर 40 एचपी ताकत बनाता है और 45 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। बाइक की आवाज भी बहुत जोरदार आ रही है। बेहतर ऑफरोडिंग के हिसाब से ट्यून किए सस्पेंशन और 6-स्पीड गियरबॉक्स बाइक को मिल सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने नई हिमालयन 450 को शहरी रास्तों के साथ ऑफरोडिंग के लिए तैयार किया है। इसका भार करीब 210 किग्रा है और डिस्प्ले पर टर्न बाय टर्न नेविगेशन भी मिला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited