रॉयल एनफील्ड की बिल्कुल नई हिमालयन 452 का एक और टीजर जारी, दिखती है धाकड़

Royal Enfield 7 नवंबर को भारतीय मार्केट में बिल्कुल नई Himalayan 452 Adventure Motorcycle लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसका नया टीजर जारी कर दिया है जिसमें इसका दमदार लुक सामने आ गया है।

नई एडवेंचर बाइक को चेन्नई से उमलिंग ला तक ले जाया जाएगा जो इसका फाइनल टेस्ट होगा

मुख्य बातें
  • नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452
  • 7 नवंबर को लॉन्च होगी नई बाइक
  • किफायती एडवेंचर मोटरसाइकिल

Royal Enfield Himalayan 452 New Teaser: रॉयल एनफील्ड 7 नवंबर को भारतीय मार्केट में बिल्कुल नई हिमालयन 452 लॉन्च करने वाली है जो किफायती एडवेंचर बाइक होगी। अब कंपनी ने इसका नया टीजर जारी किया है जिसमें बाइक का लुक और भी जोरदार नजर आ रहा है। कंपनी ने ये भी कहा है कि नई एडवेंचर बाइक को चेन्नई से उमलिंग ला तक ले जाया जाएगा जो इसका फाइनल टेस्ट होगा। लुक और स्टाइल के मामले में ये मौजूदा हिमालयन 411 के मुकाबले अलग है ही, बल्कि कई ऐसे फीचर्स भी हैं जो ग्राहकों को नई मोटरसाइकिल के साथ पहली बार मिलने वाले हैं।

दिखने में मौजूदा बाइक जैसी

टेस्टिंग के दौरान नई हिमालयन 452 को कई बार देखा जा चुका है, साफ है कि लुक के मामले में बाइक मौजूदा हिमालयन जैसी ही होगी। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 के साथ बड़े साइज का विंडस्क्रीन मिलने वाला है, वहीं इसका अगला मडगार्ड किसी पंछी की चोंच सा नजर आ रहा है। इस नई मोटरसाइकिल का टीजर भी कंपनी ने जारी कर दिया है और ये रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक होगी। फीचर्स की बात करें तो फुल एलईडी लाइटिंग, यूएसडी फोर्क्स और नया सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा 21 इंच मल्टी स्पोक्ड व्हील्स भी मिले हैं।

End Of Feed