जल्द आ रही Royal Enfield की नई Interceptor Bear 650, ऑफरोडिंग के लिए धाकड़ बाइक
Royal Enfield Interceptor Bear 650: रॉयल एनफील्ड 5 नवंबर को इसका ग्लोबल डेब्यू करने वाली है। हाल में जारी इस मोटरसाइकिल के टीजर में इस तारीख की जानकारी मिली है। इसमें साफ नजर आ रहा है कि बाइक को डर्ट ट्रैक पर चलाया जा रहा है, इससे साबित होता है कि नई इंटरसेप्टर बियर 650 को एक हार्डकोर ऑफरोडर बनाया गया है।
नई इंटरसेप्टर बियर 650 को एक हार्डकोर ऑफरोडर बनाया गया है।
- नई रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बियर 650
- कंपनी ने जारी किया इस बाइक का टीजर
- ऑफरोडिंग के लिए बहुत जोरदार विकल्प
Royal Enfield Interceptor Bear 650: रॉयल एनफील्ड बहुत जल्द भारतीय मार्केट में नई इंटरसेप्टर बियर 650 मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है। कंपनी 5 नवंबर को इसका ग्लोबल डेब्यू करने वाली है। हाल में जारी इस मोटरसाइकिल के टीजर में इस तारीख की जानकारी मिली है। इसमें साफ नजर आ रहा है कि बाइक को डर्ट ट्रैक पर चलाया जा रहा है, इससे साबित होता है कि नई इंटरसेप्टर बियर 650 को एक हार्डकोर ऑफरोडर बनाया गया है। लीक हुई इमेज में नजर आया था कि इसका लुक लगभग स्टैंडर्ड इंटरसेप्टर 650 जैसी ही है, हालांकि इसमें कई सारे बदलाव भी देखने को मिले हैं।
कितनी अलग है बियर 650
रॉयल एनफील्ड ने नई इंटरसेप्टर बियर 650 को छोटे फेंडर्स दिए हैं, इसके अलावा दूसरी डिजाइन की सीट, नए साइड पैनल्स और 2 छोटे 2-इन-1 एग्ज्हॉस्ट दिए हैं। इसके साथ बेहतर ऑफरोडिंग के लिए अपडेटेड सस्पेंशन मिलने वाले हैं। बाइक के अगले हिस्से में यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से में ट्विन शॉक्स दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक के साथ पहले के मुकाबले लंबा सस्पेंशन ट्रैवल मिलने वाला है। यहां वायर स्पोक वाले व्हील्स और दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स मिलेंगे।
ये भी पढ़ें : बिना किसी स्टिकर के दिखी Royal Enfield की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, जल्द होगा डेब्यू
कितना दमदार है इंजन
शहरी सड़कों के साथ ऑफरोडिंग के लिए इस बाइक को डुअल पर्पज टायर्स मिलेंगे। नई इंटरसेप्टर बियर 650 को स्टैंडर्ड मॉडल वाला 648 सीसी एयर और ऑयल कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन मिलने वाला है। ये इंजन 47 बीएचपी ताकत और 52.3 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है। हमारा मानना है कि रॉयल एनफील्ड इस बाइक की कीमत करीब 3.20 लाख रुपये के आस-पास रखेगी। बता दें कि ईआईसीएमए 2024 में कंपनी अपडेटेड इंटरसेप्टर 650 और हंटर 350 बाइक पेश करने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Upcoming Mahindra Cars: 2025 में महिंद्रा ला रही ये SUVs, क्या कुछ होगा खास, कब होंगी लॉन्च जानें सबकुछ
7-सीटर Maruti Grand Vitara की टेस्टिंग शुरू, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दिखेगी!
कुछ ही दिन बाद लॉन्च होंगी 2 नई KTM बाइक्स, एडवेंचर पसंद करने वालों की मौज
New Kia Syros की बुकिंग 3 जनवरी से होगी शुरू, कीमत बताएगी कितना धमाल मचाएगी
Suzuki Access 125 का नया कारनामा, कंपनी ने इतने लाख लोगों को बेच दिया स्कूटर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited