जल्द आ रही Royal Enfield की नई Interceptor Bear 650, ऑफरोडिंग के लिए धाकड़ बाइक

Royal Enfield Interceptor Bear 650: रॉयल एनफील्ड 5 नवंबर को इसका ग्लोबल डेब्यू करने वाली है। हाल में जारी इस मोटरसाइकिल के टीजर में इस तारीख की जानकारी मिली है। इसमें साफ नजर आ रहा है कि बाइक को डर्ट ट्रैक पर चलाया जा रहा है, इससे साबित होता है कि नई इंटरसेप्टर बियर 650 को एक हार्डकोर ऑफरोडर बनाया गया है।

नई इंटरसेप्टर बियर 650 को एक हार्डकोर ऑफरोडर बनाया गया है

मुख्य बातें
  • नई रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बियर 650
  • कंपनी ने जारी किया इस बाइक का टीजर
  • ऑफरोडिंग के लिए बहुत जोरदार विकल्प

Royal Enfield Interceptor Bear 650: रॉयल एनफील्ड बहुत जल्द भारतीय मार्केट में नई इंटरसेप्टर बियर 650 मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है। कंपनी 5 नवंबर को इसका ग्लोबल डेब्यू करने वाली है। हाल में जारी इस मोटरसाइकिल के टीजर में इस तारीख की जानकारी मिली है। इसमें साफ नजर आ रहा है कि बाइक को डर्ट ट्रैक पर चलाया जा रहा है, इससे साबित होता है कि नई इंटरसेप्टर बियर 650 को एक हार्डकोर ऑफरोडर बनाया गया है। लीक हुई इमेज में नजर आया था कि इसका लुक लगभग स्टैंडर्ड इंटरसेप्टर 650 जैसी ही है, हालांकि इसमें कई सारे बदलाव भी देखने को मिले हैं।

कितनी अलग है बियर 650

रॉयल एनफील्ड ने नई इंटरसेप्टर बियर 650 को छोटे फेंडर्स दिए हैं, इसके अलावा दूसरी डिजाइन की सीट, नए साइड पैनल्स और 2 छोटे 2-इन-1 एग्ज्हॉस्ट दिए हैं। इसके साथ बेहतर ऑफरोडिंग के लिए अपडेटेड सस्पेंशन मिलने वाले हैं। बाइक के अगले हिस्से में यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से में ट्विन शॉक्स दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक के साथ पहले के मुकाबले लंबा सस्पेंशन ट्रैवल मिलने वाला है। यहां वायर स्पोक वाले व्हील्स और दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स मिलेंगे।

End Of Feed