अब कम कीमत में Royal Enfield बुलेट होगी आपकी! सेकंड-हैंड बिजनेस में उतरी कंपनी

मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड ने मंगलवार को अपनी पुरानी बाइक को खरीदने और बेचने के लिए नई पहल रीओन को पेश किया है। इसमें पुरानी मोटरसाइकिलों को मौजूदा तथा संभावित ग्राहकों को रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल खरीदने या बेचने का विकल्प दिया जाएगा।

  • Royal Enfield Reown

Royal Enfield Reown: यदि आप रॉयल एनफील्ड बाइक्स के शौकीन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड ने एक नई सुविधा रीओन को लॉन्च किया है, जो कम कीमत में रॉयल एनफील्ड बाइक्स खरीदने की सुविधा देती है। दरअसल, कंपनी ने यूज्ड-बाइक बिजनेस के लिए रीओन को पेश किया है। रीओन पहल के तहत, इच्छुक ग्राहकों को एक ही जगह पर सेकंड हैंड बाइक की एक पूरी सीरीज मिल जाएगी।

कम कीमत में मिलेगी रॉयल एनफील्ड बाइक

मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड ने मंगलवार को अपनी पुरानी बाइक को खरीदने और बेचने के लिए नई पहल रीओन को पेश किया है। इसमें पुरानी मोटरसाइकिलों को मौजूदा तथा संभावित ग्राहकों को रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल खरीदने या बेचने का विकल्प दिया जाएगा।

रॉयल एनफील्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बी. गोविंदराजन ने एक बयान में कहा कि हम 'रीओन' पहल को पुरानी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल खरीदते समय ग्राहकों की पहुंच तथा विश्वास संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए उपयुक्त मानते हैं।

End Of Feed