अब कम कीमत में Royal Enfield बुलेट होगी आपकी! सेकंड-हैंड बिजनेस में उतरी कंपनी
मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड ने मंगलवार को अपनी पुरानी बाइक को खरीदने और बेचने के लिए नई पहल रीओन को पेश किया है। इसमें पुरानी मोटरसाइकिलों को मौजूदा तथा संभावित ग्राहकों को रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल खरीदने या बेचने का विकल्प दिया जाएगा।
- Royal Enfield Reown
Royal Enfield Reown: यदि आप रॉयल एनफील्ड बाइक्स के शौकीन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड ने एक नई सुविधा रीओन को लॉन्च किया है, जो कम कीमत में रॉयल एनफील्ड बाइक्स खरीदने की सुविधा देती है। दरअसल, कंपनी ने यूज्ड-बाइक बिजनेस के लिए रीओन को पेश किया है। रीओन पहल के तहत, इच्छुक ग्राहकों को एक ही जगह पर सेकंड हैंड बाइक की एक पूरी सीरीज मिल जाएगी।
कम कीमत में मिलेगी रॉयल एनफील्ड बाइक
मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड ने मंगलवार को अपनी पुरानी बाइक को खरीदने और बेचने के लिए नई पहल रीओन को पेश किया है। इसमें पुरानी मोटरसाइकिलों को मौजूदा तथा संभावित ग्राहकों को रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल खरीदने या बेचने का विकल्प दिया जाएगा।
रॉयल एनफील्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बी. गोविंदराजन ने एक बयान में कहा कि हम 'रीओन' पहल को पुरानी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल खरीदते समय ग्राहकों की पहुंच तथा विश्वास संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए उपयुक्त मानते हैं।
उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि यह पहल रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल के ग्राहकों में एक नए समूह को शामिल करेगी। कंपनी के अनुसार, यह 'रीओ' सुवधि कंपनी के दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और चेन्नई आउटलेट में उपलब्ध होगी।
ऐसे खरीद सकेंगे बाइक्स
कम कीमत में रॉयल एनफील्ड की बाइक खरीदने के लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां यूजर्स को अपनी पसंदीदा बाइक चुनने की सुविधा मिलेगी। ग्राहक लोकेशन, वेरियंट, प्राइस रेंज, मॉडल और मैन्युफैक्चरिंग ईयर के हिसाब से बाइक का चुनाव कर सकते हैं। फिल्टर के आधार पर बाइक दिख जाएंगी।
यहां ग्राहकों को बाइक से संबंधित सभी जानकारी जैसे मैन्युफैक्चरिंग ईयर, बाइक कितना चली है और इसके पहले कितने लोगों ने बाइक को इस्तेमाल किया है आदि जानकारी मिल जाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं आप बाइक को कंपेयर भी कर सकते हैं। खरीदारी को आसान बनाने के लिए कंपनी फाइनेंस सुविधा भी दे रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited