Royal Enfield Scrambler 650: रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्ब्लर 650 का पेटेंट डिजाइन आया सामने, मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स
रॉयल एनफील्ड ने हल ही में गोरिल्ला 450 बाइक को लॉन्च किया था और अब बाइक अगस्त में अपग्रेडेड क्लासिक 350 बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसी बीच रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्ब्लर 650 का पेटेंट डिजाइन सामने आ चुका है। आइये जानते हैं रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्ब्लर 650 में क्या कुछ खास देखने को मिलेगा।

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्ब्लर 650 का पेटेंट डिजाइन आया सामने, मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स
Royal Enfield Scrambler 650: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को देश में काफी पसंद किया जाता है और हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने गोरिल्ला 450 बाइक को लॉन्च किया था। कंपनी फिलहाल अपडेटेड क्लासिक 350 बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और इसे अगस्त 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। इसी बीच रॉयल एनफील्ड की स्क्रैम्ब्लर 650 का पेटेंट डिजाइन सामने आ चुका है। रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्ब्लर 650 को पहले टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया जा चुका है। आइये जानते हैं नई स्क्रैम्ब्लर 650 में आपको क्या कुछ खास देखने को मिलेगा।
अलग और नया डिजाइन
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्ब्लर 650 में आपको नया रेट्रो लुक वाला डिजाइन देखने को मिलता है और यह स्क्रैम्ब्लर 411 से काफी अलग है। यह बाइक भी रॉयल एनफील्ड के 650cc प्लेटफॉर्म इंजन पर आधारित होगी। डिजाइन के मामले में यह बाइक काफी हद तक इंटरसेप्टर जैसी है। इस बाइक में आगे की तरफ 19 इंच के स्पोक व्हील्स देखने को मिलते हैं और साथ ही डिस्क ब्रेक भी दी गई है। आगे की तरफ गोल LED हेडलाइट है और पीछे की टेललाइट भी गोल है साथ ही आपको स्लीक स्टाइल वाले इंडिकेटर ऑफर किये जा सकते हैं।
बाइक के अन्य खास फीचर्स
बाइक में आपको गोल TFT स्क्रीन वाला कंसोल देखने को मिलेगा। रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्ब्लर 650 में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक सप्सेंशन मिलने की संभावना है। फ्यूल टैंक में इंटरसेप्टर की तरह घुटनों के लिए जगह नहीं है। स्क्रैम्ब्लर 650 में टू इन वन एग्जॉस्ट देखने को मिलेगा। बाइक की सीट काफी प्रीमियम होगी और पीछे की तरफ 17 इंच के स्पोक व्हील्स देखने को मिलेंगे। इस बाइक को नवंबर 2024 के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 3.4 लाख रुपये से 3.5 लाख रुपये के बीच रखी जायेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

Times Now Summit 2025: भविष्य के फ्यूल से हवा में चलने वाली बस तक, गडकरी ने बताया परिवहन का फ्यूचर

Government Taxi Service: ओला, उबर की तरह सरकार चलाएगी टैक्सी सर्विस, सीधे ड्राइवर के पास जाएगा पूरा मुनाफा

किआ EV6 फेसलिफ्ट हो गई लॉन्च, एक चार्ज में कर देगी 600 किलोमीटर पार

इस दिन लॉन्च होगी नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650, इन धांसू फीचर्स से होगी लैस

नितिन गडकरी बोले- 5 साल में भारत बनेगा दुनिया का नंबर-1 EV मार्केट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited