Royal Enfield Scrambler 650: रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्ब्लर 650 का पेटेंट डिजाइन आया सामने, मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स

रॉयल एनफील्ड ने हल ही में गोरिल्ला 450 बाइक को लॉन्च किया था और अब बाइक अगस्त में अपग्रेडेड क्लासिक 350 बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसी बीच रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्ब्लर 650 का पेटेंट डिजाइन सामने आ चुका है। आइये जानते हैं रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्ब्लर 650 में क्या कुछ खास देखने को मिलेगा।

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्ब्लर 650 का पेटेंट डिजाइन आया सामने, मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स

Royal Enfield Scrambler 650: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को देश में काफी पसंद किया जाता है और हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने गोरिल्ला 450 बाइक को लॉन्च किया था। कंपनी फिलहाल अपडेटेड क्लासिक 350 बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और इसे अगस्त 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। इसी बीच रॉयल एनफील्ड की स्क्रैम्ब्लर 650 का पेटेंट डिजाइन सामने आ चुका है। रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्ब्लर 650 को पहले टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया जा चुका है। आइये जानते हैं नई स्क्रैम्ब्लर 650 में आपको क्या कुछ खास देखने को मिलेगा।

अलग और नया डिजाइन

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्ब्लर 650 में आपको नया रेट्रो लुक वाला डिजाइन देखने को मिलता है और यह स्क्रैम्ब्लर 411 से काफी अलग है। यह बाइक भी रॉयल एनफील्ड के 650cc प्लेटफॉर्म इंजन पर आधारित होगी। डिजाइन के मामले में यह बाइक काफी हद तक इंटरसेप्टर जैसी है। इस बाइक में आगे की तरफ 19 इंच के स्पोक व्हील्स देखने को मिलते हैं और साथ ही डिस्क ब्रेक भी दी गई है। आगे की तरफ गोल LED हेडलाइट है और पीछे की टेललाइट भी गोल है साथ ही आपको स्लीक स्टाइल वाले इंडिकेटर ऑफर किये जा सकते हैं।

End of Article
Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed