अब बाइक सेगमेंट में मचेगा तहलका, लॉन्च होने वाली है रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452

Royal Enfield की बिल्कुल New Himalayan 452 लंबे समय से खबरों में बनी हुई है और अब कंपनी इसे लॉन्च करने वाली है। 2023 रॉयल एनफील्ड राइड मेनिया में इस बाइक की कीमत का ऐलान किया जाने वाला है।

हिमालयन 411 के मुकाबले रॉयल एनफील्ड ने नई हिमालयन 452 को पूरी तरह बदल कर रख दिया है।

मुख्य बातें
  • रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452
  • 24 नवंबर को लॉन्च होगी बाइक
  • लुक और स्टाइल में है जोरदार

New Royal Enfield Himalayan 452: रॉयल एनफील्ड ने ईआईसीएमए 2023 में ही नई जनरेशन हिमालयन 452 से पर्दा हटाया है और 24 नवंबर को कंपनी इसकी कीमत का ऐलान करेगी। रॉयल एनफील्ड ने इस मोटरसाइकिल के लिए प्री-बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। 2023 रॉयल एनफील्ड राइडर मेनिया में इस नई बाइक की कीमत उजागर कर दी जाएगी। मौजूदा हिमालयन 411 के मुकाबले रॉयल एनफील्ड ने नई हिमालयन 452 को पूरी तरह बदल कर रख दिया है। कंपनी ने यहां नई बाइक पेश करने के साथ इसी मोटरसाइकिल पर आधारित पहले रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट से भी पर्दा हटाया है।

संबंधित खबरें

कब से शुरू होगी बिक्री

संबंधित खबरें

रॉयल एनफील्ड संभवतः अप्रैल 2024 से नई जनरेशन हिमालयन की बिक्री ग्लोबल मार्केट में शुरू करने वाली है। नए ट्विन स्पार प्लेटफॉर्म पर बनी इस बाइक को एलईडी हेडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल, फ्यूल टैंक गार्ड, लगेज के लिए जैरी केन, 5 रंगों के विकल्प, 4-इंच टीएफटी डिजिटल कंसोल, स्मार्टफोल कनेक्टिविटी और गूगल मैप पर आधारित नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा कॉल और एसएमएस अलर्ट, मल्टिपल डिस्प्ले कस्टमाइजेशन जैसे कई अन्य फीचर्स भी मिले हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed