Royal Enfield करने वाली है एक और धमाकेदार पेशकश, नाम Shotgun 650

Royal Enfield ने पहले मार्केट में Hunter 350 लॉन्च की और इसके बाद Super Meteor 650 बाजार में आई. अब कंपनी जल्द नई और दमदार Shotgun 650 मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है जिसे हाल में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.

ये नई बाइक Royal Enfield SG650 कॉन्सेप्ट पर आधारित है

मुख्य बातें
  • नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650
  • टेस्टिंग के दौरान नजर आई बाइक
  • दमदार इंजन के साथ धाकड़ लुक

Royal Enfield Shotgun 650: रॉयल एनफील्ड लगातार एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट भारत में लॉन्च कर रही है और हंटर 350 के अलावा हालिया लॉन्च सुपर मीटिओर ग्राहकों को खूब पसंद आ रही हैं. एक और दमदार मोटरसाइकिल को हाल में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जो रॉयल एनफील्ड की शॉटगन 650 है. ये नई बाइक रॉयल एनफील्ड SG650 कॉन्सेप्ट पर आधारित है और इसे कंपनी की 650 ट्विंस वाले प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है. कुछ समय पहले कंपनी ने इतने ही दमदार इंजन वाली सुपर मीटिओर 650 भारत में लॉन्च की है जो लुक से लेकर स्टाइल और पावर से लेकर परफॉर्मेंस तक बहुत तगड़ी है.

दिखने में जोरदार है नई शॉटगन 650

रॉयल एनफील्ड की ये नई मोटरसाइकिल दिखने में बहुत जोरदार है और इसे देखते ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि मार्केट में आते ही ये हिट हो जाएगी. शॉटगन 650 के अगले हिस्से में दिए गए यूएसडी फोर्क्स वैसे ही हैं जैसे कुछ समय पहले दिखी सुपर मीटिओर 650 में लगे थे. बाइक के पिछले हिस्से में डुअल शॉक अबजॉर्बर्स दिए गए हैं. बाइक के साथ अलॉय व्हील्स देखने को मिले हैं और संभव है कि ये ट्यूबलेस टायर्स के साथ आएगी. यहां ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जो संभावित रूप से ट्रिपर नेविगेशन के साथ आएगा.

End Of Feed