पेट्रोल छोड़ Flex Fuel पर आया Royal Enfield का दिल, इथेनॉल से रफ्तार भरेगी Classic 350!

हाल ही में भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 का आयोजन किया गया था और इस दौरान चेन्नई आधारित दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड द्वारा क्लासिक 350 फ्लेक्स फ्यूल पेश की गई और तभी से बाइक सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है।

Royal Enfield Showcased Classic 350 Flex Fuel at Bharat Mobility Expo 2024

Royal Enfield Classic 350 Flex Fuel: देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में हाल ही में भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 का आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम के दौरान चेन्नई स्थित जानी-मानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने भी भाग लिया और अपने सबसे पसंदीदा बाइक मॉडल्स में से एक, क्लासिक 350 के फ्लेक्स फ्यूल आधारित मॉडल की झलक दिखाई। आपको बता दें कि पेट्रोल से चलने वाली क्लासिक 350, देश की सबसे पसंदीदा बाइक्स में से एक है और माना जा रहा है कि फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली क्लासिक 350 को भी जनता से इतना ही प्यार मिलेगा।

क्लासिक 350 फ्लेक्स फ्यूल का डिजाईन और इंजन

रॉयल एनफील्ड द्वारा भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 के दौरान पेश की गई फ्लेक्स फ्यूल आधारित क्लासिक 350 कमोबेश पेट्रोल से चलने वाले अपने सामान्य मॉडल के जैसी ही दिखेगी। इस मॉडल में भी आपको डाउनट्यूब स्पिन फ्रेम और सामने की तरफ टेलीस्कोपिक ट्विन ट्यूब शॉकर देखने को मिलेगा. इंजन की बात करें, तो इस मॉडल में भी आपको पेट्रोल वाली क्लासिक 350 की तरह ही 349cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन ही देखने को मिलेगा।

End Of Feed